झुंझुनूं शहर में रविवार को पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया। एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर युवक (देवर ) को झूठे मामले में फंसाने की साजिश रची थी। आरोपियों ने योजना बनाई कि देवर को अवैध मादक पदार्थों के मामले में गिरफ्तार कराया जाए। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यह षड्यंत्र नाकाम हो गया और दोनों आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए।
गहन जांच के बाद सच्चाई सामने आई
कोतवाली पुलिस को इंदिरा नगर इलाके में एक गाड़ी में मादक पदार्थ होने की सूचना मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर गाड़ी की तलाशी ली और उसमें से 324 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया। शुरुआती तौर पर यह मामला बड़ा लग रहा था, लेकिन गहन जांच के बाद सच्चाई सामने आई। खुलासा हुआ कि गाड़ी में मादक पदार्थ खुद मुखबिर जितेंद्र ने ही रखा था। पुलिस ने पाया कि यह पूरा मामला एक सुनियोजित साजिश था।
महिला और जितेंद्र के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गया
दरअसल, महिला का पति सेना में है और वो ड्यूटी पर है। इस दौरान महिला और जितेंद्र के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गए। लेकिन महिला का देवर, जो कि ग्राम सेवक है, इस रिश्ते का कड़ा विरोध करता था। इसी विरोध से नाराज होकर दोनों ने देवर को सबक सिखाने के लिए उसे झूठे केस में फंसाने की योजना बनाई। साजिश के तहत महिला ने देवर को अस्पताल ले जाने के बहाने गाड़ी में बैठाया, जबकि जितेंद्र ने पहले ही गाड़ी में मादक पदार्थ रख दिया था।
चालबाजों की साजिश नाकाम
पुलिस की जांच में यह षड्यंत्र उजागर होते ही मामला सनसनी का विषय बन गया। पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपियों ने न सिर्फ कानून को गुमराह करने का प्रयास किया बल्कि एक निर्दोष व्यक्ति को गंभीर अपराध में फंसाने की कोशिश की। यह समाज और न्याय व्यवस्था के खिलाफ गंभीर अपराध है। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- Chandra Grahan 2025 Time: पूर्ण चंद्र ग्रहण आज, यहां जानें समय, सूतक काल और 12 राशियों पर प्रभाव
लोगों ने कहा-यह साजिश बेहद शर्मनाक
यह घटनाक्रम लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। लोग कह रहे हैं कि निजी रंजिश और अवैध रिश्तों की आड़ में निर्दोष को फंसाने की यह साजिश बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाली है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी निर्दोष को झूठे केस में फंसाने की हिम्मत न कर सके।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: पूर्व सीएम गहलोत बोले- वसुंधरा को मौका नहीं देना BJP की गलती, 'भागवत' दें मोहब्बत का संदेश