राजस्थान के झुंझुनू जिले का मंडावा कस्बा इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल यहां पर बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म घूंघट की शूटिंग चल रही है। इस शूटिंग का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें तापसी पन्नू बुलेट मोटरसाइकिल चलाते हुए नजर आ रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
लेडी इंस्पेक्टर दुर्गा का रोल निभा रही तापसी
तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म घूंघट राजस्थान के कल्चर पर आधारित है। जिसमें वह लेडी इंस्पेक्टर दुर्गा के किरदार में नजर आएगी। फिल्म की शूटिंग के दौरान वह मंडावा में किशोर भवन से लेकर सर्राफा हवेली तक बुलेट मोटरसाइकिल चलाते हुए नजर आई।
नवलगढ़ में भी हुई थी फिल्म की शूटिंग
इससे पहले इस फिल्म की शूटिंग नवलगढ़ में हुई। यहां पर एक स्कूल में पुलिस थाने का सेटअप तैयार किया गया था। फिलहाल अभी एक से दो सप्ताह तक शूटिंग और झुंझुनू जिले में चलेगी। इस फिल्म के लिए झुंझुनू की लोकेशन इसलिए चुनी गई है क्योंकि फिल्म पूरी राजस्थानी कल्चर पर आधारित है, जिसमें राजस्थान की हवेलियों और अन्य ऐतिहासिक धरोहर को भी दिखाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: भिवाड़ी में पीतल-तांबा चोरी गैंग का भंडाफोड़, 200 किलो पीतल की टोटियां बरामद
मंडावा में पहले भी हो चुकी है फिल्मों की शूटिंग
झुंझुनूं के मंडावा में यह पहला मौका नहीं है जब यहां पर किसी फिल्म की शूटिंग की जा रही हो इससे पहले बजरंगी भाईजान सहित कई फिल्म की शूटिंग यहां पर की जा चुकी है। यहां कई एल्बम भी शूट हो चुके हैं।