जोधपुर के कुड़ी भगतासनी इलाके में कुछ दिन पहले सड़क पर उत्पात मचाने वाले बदमाशों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को मौका तस्दीक के लिए सड़कों पर पैदल घुमाया। इस दौरान भारी पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहा। पुलिस का यह कदम आमजन में भरोसा और अपराधियों में भय पैदा करने का संदेश देता दिखाई दिया।
थाना अधिकारी हमीर सिंह भाटी ने बताया कि 21 अक्टूबर को विक्रम पुत्र अचलाराम विश्नोई निवासी बालानी नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार जब वह अपने साथियों अकरम, रमेश और अभय के साथ घर लौट रहा था, तभी रास्ते में गज्जू गुजराती, निखिल, पियुष, हर्ष वैष्णव सहित 10–12 लोगों ने धारदार हथियारों, लोहे की पाइप और डंडों से हमला कर दिया। हमले में अकरम और अभय गंभीर रूप से घायल हो गए, आरोपियों ने उनकी बोलेरो कैंपर को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
ये भी पढ़ें: Bundi News: नीलगायों के शिकार का खुलासा, दो आरोपी हिरासत में; मोबाइल में मिला पशु से बर्बरता का वीडियो
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश, उपायुक्त पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में एडीसीपी रोशन मीना और एसीपी आनंदसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों महेश उर्फ मॉन्टू (28), विशाल बोहरा (27), पियुष सिंह (19), निखिल वाल्मीकि (19) और रोहित मेघवाल (21) को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी जोधपुर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि हमला आपसी रंजिश के चलते किया गया था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जब पुलिस इन आरोपियों को लेकर मौके पर पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे और आरोपियों का वीडियो बना रहे थे। पुलिस का यह कदम आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के नारे को साकार करने की दिशा में उठाया गया सख्त संदेश माना जा रहा है।