केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को जोधपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने अपने निवास पर मीडिया से संवाद कर कई राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी राय रखी। शेखावत ने मालेगांव केस, विपक्ष के कथित झूठे नैरेटिव, स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू और भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर खुलकर अपनी बात कही।
‘झूठे केस और व्यवस्थाओं के सहारे गढ़ा गया था एक झूठा नैरेटिव’
शेखावत ने सबसे पहले मालेगांव केस पर आए न्यायालय के फैसले का हवाला देते हुए कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि कैसे झूठे केस बनाकर व्यवस्थाओं का सहारा लेकर एक झूठा नैरेटिव देश में खड़ा करने की कोशिश की गई थी। उन्होंने विपक्ष को कटघरे में खड़ा कर कहा कि कांग्रेस और विपक्ष का यह चरित्र नया नहीं है। पहले मालेगांव के नाम पर भ्रम फैलाया गया, अब कहा जा रहा है कि चुनाव के बाद संविधान बदल जाएगा, आरक्षण खत्म हो जाएगा। यह सब सस्ती राजनीति का हिस्सा है, जिसे जनता समझ चुकी है।
यह भी पढ़ें- Jodhpur News: केंद्रीय मंत्री मेघवाल बोले- जो आदमी संसार में नहीं है, क्या उसका नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए?
स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू को लेकर विपक्ष पर हमला
शेखावत ने हाल ही में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू (विशेष पुनरीक्षण) को लेकर भी विपक्ष के रुख की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया देश में चौथी बार हो रही है और यह एक नियमित संवैधानिक प्रक्रिया है, लेकिन विपक्ष इसे लेकर भी झूठा नैरेटिव खड़ा करने में जुटा है। जब विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचता, तब वे खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए झूठ गढ़ते हैं।
राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर बयान को बताया 'गैर-जिम्मेदाराना'
उन्होंने राहुल गांधी की बिहार चुनाव से जुड़ी टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि हमारे पास इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है। जल्द ही पूरे देश को इसके बारे में पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करा रहा है। हमें मध्य प्रदेश, लोकसभा चुनाव में हमें शक था और महाराष्ट्र में वो थोड़ा आगे गया। एक करोड़ मतदाता जोड़े गए थे। इसके बाद हमने अपनी ही जांच की और उस जांच में जो मिला है, वो एटम बम है। यह टिप्पणी गांधी ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के मामले में की थी।
इस पर गजेंद्र शेखावत ने कहा कि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना व्यक्तित्व पर टिप्पणी करना अब अनुचित और अनावश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे बयान सिर्फ संस्थाओं को बदनाम करने के लिए दिए जाते हैं। लेकिन देश की जनता सब देख रही है और बार-बार सत्य सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश बनी काल; बीकानेर, हनुमानगढ़ और भरतपुर में कई मकान गिरे, तीन लोगों की मौत
भारत की अर्थव्यवस्था को बताया मजबूती की राह पर
भारत की आर्थिक स्थिति पर बात करते हुए शेखावत ने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि भारत की गति को आज पूरा विश्व स्वीकार कर रहा है। हमें अपनी स्ट्रेंथ को मल्टीप्लाई करते हुए भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि फूड प्रोसेसिंग और एग्रो इंडस्ट्री में यह आर्थिक मजबूती सीधे तौर पर भारत के किसानों और फूड प्रोसेसर्स को लाभ पहुंचाएगी। उन्होंने आगे कहा कि एक नया होराइजन भारत की एग्रो प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के सामने खुलने वाला है।
यह भी पढ़ें- Chittorgarh: फर्जी डिग्री वितरण को लेकर मेवाड़ यूनिवर्सिटी के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की मांग