केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने SI भर्ती, बिहार चुनाव में भाषा के स्तर, अमेरिका के साथ ट्रेड वार और किरोड़ी लाल मीणा-हनुमान बेनीवाल विवाद पर खुलकर अपनी राय रखी।
SI भर्ती पर क्या बोले शेखावत
शेखावत ने कहा कि SI भर्ती को न्यायालय ने रद्द किया है, लेकिन अंतिम फैसला आना अभी बाकी है। इस मामले की जांच फिलहाल SOG कर रही है। हमें न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हुए जांच पूरी होने का इंतजार करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले हर दोषी को उसके किए की सजा दिलाई जाएगी। न्यायालय ने अपनी टिप्पणी में कहा है कि इस भर्ती घोटाले में RPSC के सदस्य भी शामिल थे। लेकिन, मेरा मानना है कि यह अभी छोटी मछलियां हैं, बड़ी मछलियों के नाम आना बाकी हैं। शेखावत ने यह भी याद दिलाया कि चुनावी समय पर उन्होंने कहा था कि कई 'सफेदपोश' लोग जेल की सलाखों के पीछे नजर आएंगे।
राहुल गांधी पर बोला हमला
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शेखावत ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संविधान की किताब जेब में रखकर संविधान की रक्षा का संकल्प करने वाले ही संवैधानिक भाषा का स्तर गिरा चुके हैं। कांग्रेस पार्टी लगातार असफलताओं के चलते 100 से ज्यादा बार चुनाव हार चुकी है। ऐसे में उनके मन में खीझ होना स्वाभाविक है। राहुल गांधी जिस तरह की बातें कर रहे हैं, वह उनकी हताशा का परिणाम है। मैं उन्हें आत्मावलोकन की सलाह देता हूं।
ये भी पढ़ें:
बाढ़ के तांडव में सबकुछ डूबा, प्रशासन की बाट जोह रही सूनी आंखें, नहीं पहुंची सरकारी मदद
ट्रेड वार पर कहा-समझौते के लिए तैयार नहीं
अमेरिका द्वारा शुरू किए गए ट्रेड वार पर शेखावत ने कहा कि भारत इसके लिए पूरी तरह तैयार है। भारत के हित, किसानों के हित, मछुआरों के हित और लघु उद्योगों के हितों की रक्षा के लिए हम किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम क्वालिटी में सुधार करके, लागत कम करके और प्रतिस्पर्धी माहौल में मजबूती से खड़े रहेंगे। जब अटल जी ने परमाणु विस्फोट का साहस दिखाया था, तब भी भारत पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे, लेकिन हमने हर चुनौती पार की और आज भी वही करेंगे।
ये भी पढ़ें:
लूणी नदी हादसे में एक और शव मिला, अब तक पांच की मौत, 8 महीने का मासूम अब भी लापता
किरोड़ी और हनुमान के विवाद पर भी बोले
किरोड़ी लाल मीणा और हनुमान बेनीवाल के बीच हुए विवाद पर शेखावत ने कहा कि सरकार की जांच और उसके प्रतिवेदन के आधार पर न्यायालय ने जो फैसला किया है, उसका सम्मान करना चाहिए। लेकिन, कुछ लोग हर मामले में राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करते हैं। उनकी आदत है कि हर मुद्दे पर राजनीतिक क्रेडिट लेने की होड़ मचाते हैं, इसलिए उनसे इससे ज्यादा अपेक्षा भी नहीं की जा सकती।