भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा तीन दिवसीय प्रवास पूरा कर शनिवार देर शाम विशेष विमान से दिल्ली लौट गए। नड्डा 4 सितंबर को जोधपुर पहुंचे थे और यहां लाल सागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत भी मौजूद रहे और कई अहम मुद्दों पर गहन मंथन हुआ।
समन्वय बैठक में हुई व्यापक चर्चा
तीन दिवसीय बैठक में संगठनात्मक रणनीतियों और आगामी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया। विशेष रूप से आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर होने वाले आयोजनों और 2 अक्तूबर विजयादशमी के अवसर पर देशभर में विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पहुंचे जोधपुर
भाजपा अध्यक्ष नड्डा के जोधपुर आगमन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी उनकी अगवानी की। 4 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ मुख्यमंत्री शर्मा ने बैठक स्थल पर पहुंचकर उनका स्वागत किया। वहीं 5 सितंबर को भी मुख्यमंत्री ने नड्डा और संघ प्रमुख डॉ. भागवत से विशेष मुलाकात की।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: क्या मोहन भागवत खत्म करवाएंगे वसुंधरा का सियासी वनवास? जानें क्या कह रहे सियासी दांव-पेंच
तीन दिन की व्यस्त बैठकों के बाद नड्डा देर शाम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर विधायक अतुल भंसाली के साथ सीधे एयरपोर्ट पहुंचे। यहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री मदन दिलावर, विधायक अतुल भंसाली, विधायक देवेंद्र जोशी, विधायक बाबूसिंह राठौड़, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, देहात दक्षिण जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी, देहात उत्तर जिला अध्यक्ष ज्योति जानी, महापौर वनिता सेठ और राजसिको के पूर्व अध्यक्ष मेघराज लोहिया मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं से मिले, सम्मानित किया
एयरपोर्ट पर नड्डा ने कई कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें भाजपा का दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। कार्यकर्ताओं में उन्हें नजदीक से देखने और मिलने को लेकर खासा उत्साह रहा। भाजपा नेताओं और समर्थकों ने नारेबाजी कर पार्टी अध्यक्ष के प्रति अपना जोश और समर्थन जाहिर किया।
यह भी पढ़ें- Jhalawar News: पिपलोदी स्कूल हादसे पर न्याय महापंचायत, पीड़ित परिवारों को मुआवजा और जमीन देने की मांग