{"_id":"68bc0541234e1ec8860300f2","slug":"video-video-of-sahibabad-mandi-secretary-being-bribed-is-going-viral-2025-09-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"साहिबाबाद मंडी में अब रिश्वत कांड: सचिव ने निरस्त लाइसेंस को बहाल करने के लिए मांगी घूस, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
साहिबाबाद मंडी में अब रिश्वत कांड: सचिव ने निरस्त लाइसेंस को बहाल करने के लिए मांगी घूस, वीडियो वायरल
साहिबाबाद सब्जी मंडी में गोली कांड के बाद अब रिश्वत कांड का मामला सामने आया है। शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर मंडी सचिव को दुकान का निरस्त लाइसेंस बहाल करने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत देने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में किसी तीसरे व्यक्ति की भी बात हो रही है, जो दुकान का लाइसेंस निरस्त होने से बचाने के लिए 85 हजार रुपये की मांग कर रहाहहै। करीब पांच मिनट की इस वीडियो पर 24 दिसंबर 2024 की तिथि लिखी है।
वीडियो के साथ एक मैसेज भी वायरल हो रहा है जिसमें मामले की जांच की मांग की जा रही है। वीडियो की शुरुआत तीन लाख रुपये के लेनदेन की बात से शुरू होता है। वीडियो में सचिव के सामने दो लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं जिनकी आवास साफ सुनी जा सकती है। सचिव कार्यालय में बैठा एक व्यक्ति किसी तीसरे व्यक्ति के बारे में बताते हुए बोलता है कि वह जगदीश पाल के सामने कह रहा था कि तुम पर डकैती का माल आ रहा है, तुम रिश्वत के तीन लाख दे रहे हो। इस पर हमने कहा कि हमारी कोई बात नहीं हुई है।
इस पर सचिव कहते हैं कि अगर वह 85 हजार कह रहा है तो तुम उसे एक लाख दे दो और उससे बोलो कि काम कराकर दिखा। वीडियो में सचिव बोतले दिखाई दे रहे हैं कि आठ लाइसेंस निरस्त किए हैं। इस दौरान किसी हरकेश की बात भी हो रही है, जिसमें सचिव के सामने बैठा व्यक्ति कह रहा है कि हरकेश गाजियाबाद मंडी में कह रहा था कि मैंने 50 हजार में बहाल करा दिया। इसी दौरान सचिव के सामने बैठा एक व्यक्ति 500-500 के नोटों की एक गड्डी सचिव को देते हुए कह रहा है कि 50 हजार रुपये हैं रख लो। सचिव पैसे लेने से इंकार करते हुए इसे वापस जेब में रखने के लिए कह रहे हैं। वीडियो में व्यक्ति बार-बार रुपये देने की जिद कर रहा है और बाकी रुपये किसी और को देने के लिए बोल रहा है। इस पर सचिव कहते हैं कि जगदीश पाल आएगा। अगर नहीं आया तो सुबह उसे देना।
इसके बाद सचिव अकाउंटेंट को देने की बात कहते हैं। इसके बाद सचिव नोटों की गड्डी को अखबार के नीचे रखवा लेते हैं, जिसे बाद में अकाउंटेंट उठाकर ले जाता है। वह नोटों को गिनने को कहते हुए शाम को ले जाने की बात कहते हैं। इसके बाद सचिव सामने बैठे व्यक्ति से कह रहे हैं कि तुम उसे (तीसरे व्यक्ति) डेढ़ लाख रुपये दो फिर बोलों की काम कराकर दिखा। फिर सामने बैठा एक व्यक्ति बोल रहा है कि जब साहब से बात हो गई तो रहने दो वरना कलम फंस जाएगी।
वीडियो में मंडी सचिव सुनील शर्मा वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि मंडी में हिंदू मुस्लिम का खेल चल रहा है। सचिव यह कहते सुनाई दे रहे है कि लोग कह रहे हैं कि मुस्लिमों को निकालकर हमें दुकान दो। हम तो किसी तरह से बैलेंस बना रहे हैं। दलाल लोग एक्टिव हो गए हैं। आपकी 10 से 15 वर्ष पुरानी दुकानों को देने के लिए कह रहे हैं, क्योंकि अभी दुकान आवंटियों के नाम है और वह जिंदा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।