शहर के माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र की महादेव कॉलोनी में आज सुबह एक घर में पाक विस्थापित परिवार के 22 वर्षीय युवक विजय कुमार का शव संदिग्ध अवस्था में घर के आंगन में पड़ा मिला। पड़ोसियों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव के हाथ-पैर बंधे हुए पाए गए हैं, इसलिए प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
सूचना मिलते ही डीसीपी पूर्व सी. शाहिन, एडीसीपी वीरेंद्र सिंह, एसीपी मंडोर नगेंद्र कुमार, थाना प्रभारी मानाराम और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर एफएसएल टीम और एमओबी को भी बुलाया गया और साक्ष्य जुटाने का काम आरंभ कर दिया गया है। पुलिस दोपहर तक मौके का निरीक्षण और तफ्तीश कर रही थी।
ये भी पढ़ें: Barmer News: श्मशान भूमि पर अंतिम संस्कार को लेकर मचा बवाल, गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन
एडीसीपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला ब्लाइंड मर्डर का नजर आ रहा है, इसलिए हर पहलू पर जांच की जा रही है। मौके पर शव के गले पर कटने के निशान नहीं दिखे, पर आशंका यह भी जताई जा रही है कि गला घोंटकर हत्या की गई हो सकती है। पुलिस के अनुसार मृतक घर पर अकेला था और परिवार के सदस्य रात में बाहर गए हुए थे।
मौके से साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं तथा पड़ोसियों और संभावित निगाहबानों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही मामले में और जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।