Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jodhpur News
›
Jodhpur News: Police tighten grip on illegal arms trafficking in Phalodi, DST detains four accused
{"_id":"6941268ab2fc31dd1200b97e","slug":"phalodi-police-got-success-jodhpur-news-c-1-1-noi1400-3739900-2025-12-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jodhpur News: फलौदी में अवैध हथियारों की तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, डीएसटी ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jodhpur News: फलौदी में अवैध हथियारों की तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, डीएसटी ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: जोधपुर ब्यूरो Updated Tue, 16 Dec 2025 05:46 PM IST
फलौदी में अवैध हथियार रखने और उनकी तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएसटी फलौदी और पुलिस थाना लोहावट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार पिस्टल, छह मैग्जीन और 13 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। हथियारों के परिवहन में प्रयुक्त एक एक्सयूवी वाहन को भी जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराजसिंह चारण और वृत्ताधिकारी लोहावट नगेन्द्र कुमार के सुपरविजन में की गई। थानाधिकारी लोहावट हरिसिंह और डीएसटी प्रभारी गोरधनराम की टीम को 14 और 15 दिसंबर को अवैध हथियार तस्करों की गतिविधियों की सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक एक्सयूवी वाहन में सवार चार आरोपियों को पकड़ा। प्रारंभिक तलाशी में दो पिस्टल, दो मैग्जीन और 13 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर दो और पिस्टल तथा चार अतिरिक्त मैग्जीन बरामद की गईं। इस प्रकार कुल चार पिस्टल, छह मैग्जीन और 13 जिंदा कारतूस जब्त किए गए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की संगठित अपराध से संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गहन अनुसंधान शुरू कर दिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सुरेश, हुकमाराम और मनफूल आदतन अपराधी हैं, जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास, आगजनी और साइबर फ्रॉड सहित कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। ये तीनों आरोपी लोहावट थाना क्षेत्र में फायरिंग, वाहन और दुकान में आगजनी के मामलों में वांछित थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनफूल पुत्र सहीराम विश्नोई निवासी बांसवाड़ानगर भींयासर, हुकमाराम पुत्र भगवानाराम विश्नोई निवासी भजननगर, सुरेश पुत्र जगदीश विश्नोई निवासी पल्ली तथा सुरेन्द्र पुत्र भागीरथराम विश्नोई निवासी नयाबेरा के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी संगठित गिरोह बनाकर अवैध हथियारों का प्रदर्शन और उपयोग कर आमजन में भय फैलाते थे। साथ ही मध्यप्रदेश के तस्करों से सस्ते दामों पर हथियार खरीदकर स्थानीय अपराधियों को महंगे दामों में बेचने के उद्देश्य से तस्करी कर रहे थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।