शेयर बाजार में ट्रेडिंग के नाम पर 46.40 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले युवक को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और आसूचना के आधार पर आरोपी तक पहुंचकर उसे दस्तयाब किया।
जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को राकेश पुत्र रमेश कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 18-19 अप्रैल को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति देवराज का कॉल आया। उसने खुद को शेयर ट्रेडिंग से जुड़ी ब्रोकरेज कंपनियों से बताया और शेयर बाजार में निवेश करने पर राशि दोगुनी-तिगुनी करने का झांसा दिया। आरोपी की बातों में आकर राकेश ने फिनो बैंक के खाते में कुल 46.40 लाख रुपये जमा करवा दिए। जब राकेश ने निवेश की स्थिति और मुनाफे के भुगतान के लिए संपर्क किया तो आरोपी ने पहले टालमटोल किया और बाद में कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया। इसके बाद पीड़ित को धोखाधड़ी का संदेह हुआ और उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें: Banswara News: संदिग्ध हालात में दंपति की मौत, जमीन पर पड़ी थी पत्नी की लाश, पति फंदे से लटका मिला; जानें
इसके बाद चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी ईश्वरचंद्र पारीक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मानवीय आसूचना संकलन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच करते हुए आरोपी की पहचान की। आरोपी द्वारा निवेश की राशि को विभिन्न फर्जी खातों में ट्रांसफर कर नकद निकासी की गई थी। गिरफ्तार आरोपी का नाम विशाल चावड़ा पुत्र मनोज भाई बताया गया है, जो कि बहरामपुर, थाना दानी लिमडा, अहमदाबाद (गुजरात) का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस धोखाधड़ी में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।