जोधपुर यौन उत्पीड़न मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को राजस्थान हाई कोर्ट और गुजरात हाईकोर्ट से 6 माह की अंतरिम जमानत मंजूर होने के बाद शुक्रवार को आरोग्यं अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अस्पताल से निकलने के बाद आसाराम सीधे जोधपुर के पाल गांव स्थित अपने आश्रम पहुंचा, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनके दर्शन और स्वागत के लिए मौजूद रहे। आश्रम के बाहर भक्तों ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया।
अदालतों ने आसाराम को स्वास्थ्य कारणों से इलाज हेतु जमानत दी है तथा पुलिस कस्टडी को भी हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि वे जल्द ही आगे के उपचार के लिए अहमदाबाद रवाना हो सकते हैं। फिलहाल आसाराम पाल गांव आश्रम में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Salumber News: क्रूजर चालक ने 9 की क्षमता वाली गाड़ी पर बैठा रखी थी 25 सवारियां, ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार
यौन उत्पीड़न के आरोपी आसाराम का मामला लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है। राजस्थान हाईकोर्ट से मिली छह माह की अंतरिम जमानत के बाद अब आसाराम को फिलहाल जेल में नहीं रहना पड़ेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता देवदत्त कामत, अधिवक्ता यशपाल सिंह राजपुरोहित ने आसाराम का पक्ष कोर्ट के समक्ष रखा था।
उन्होंने अपनी दलील में कहा था कि उपचार के लिए आसाराम को जेल से बाहर रहना जरूरी है। ऐसे में बिना कस्टडी के जमानत मिलने से आसाराम के उपचार में राहत मिलेगी। कोर्ट ने आसाराम की बीमारी अवस्था व पिछले 12 साल से जेल में होने पर ये राहत प्रदान की है।
नाबालिक के साथ यौन शोषण के मामले में आसाराम जोधपुर जेल में सजा काट रहा है। यूरिन इन्फेक्शन और अन्य प्रमुख दिक्कतों के चलते आसाराम का इलाज भी जोधपुर के एक निजी आयुर्वेद अस्पताल में चल रहा है। आसाराम को गुजरात से जमानत मिलने की सूचना जब यहां पहुंची तो समर्थको में खुशी की लहर छा गई।