शहर में दो अलग-अलग मामलों में समाज विशेष के युवकों द्वारा दो युवतियों को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप सामने आए हैं। इन घटनाओं के बाद दोनों युवतियों के परिजनों ने संबंधित थानों में पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
पहला मामला सूरसागर थाना क्षेत्र का है, जहां युवती के परिजनों ने बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोगों के साथ थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। परिजनों के अनुसार युवती नर्सिंग की पढ़ाई कर चुकी है और बीते तीन-चार दिन पहले समाज विशेष के युवक के साथ लापता हो गई। बताया गया कि युवक का परिवार से पूर्व परिचय था और उसका घर में आना-जाना था। परिजनों का आरोप है कि इसी का फायदा उठाते हुए युवक युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: Ajmer News: 658 ग्राम अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार, जीआरपी पुलिस ने स्टेशन परिसर में तलाशी के दौरान धरदबोचा
दूसरा मामला उदय मंदिर थाना क्षेत्र का है, जहां युवक और युवती को कोर्ट परिसर में घूमते देखा गया। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में युवती बीए की छात्रा है, जबकि युवक ठेला चलाता है। दोनों पिछले तीन-चार दिन से घर से लापता थे। पुलिस ने परिजनों को थाने बुलाया लेकिन युवती ने उनके साथ जाने से मना कर दिया। इसके बाद उसे नारी निकेतन भेज दिया गया, जबकि युवक को छोड़ दिया गया है।