सहरसा जिले में सोनवर्षा प्रखंड के काशनगर थाना क्षेत्र के पड़ड़िया राजस्व ग्राम में पंचायत सरकार भवन निर्माण का रास्ता साफ करने गए प्रशासन और ग्रामीणों में जमकर लात घूंसे व डंडे चले। इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की पुष्टि अमर उजाला नहीं कर रहा है।
जानकारी के अनुसार, पड़ड़िया राजस्व ग्राम में पंचायत सरकार भवन निर्माण होना है। इसको लेकर कुछ लोग विरोध कर रहे थे, जिसके बाद लोगों ने कुछ महिलाओं को आगे कर विरोध जताया। उसके बाद पुलिस और स्थानीय अंचलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किए। लेकिन महिलाएं उत्तेजित हो गईं और पुलिस एवं पब्लिक में झड़प हो गई। उसके बाद पुलिस ने हल्का बल का भी प्रयोग किया।
यह भी पढ़ें: सफाईकर्मी की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज देखने को लेकर हुआ था विवाद, निजी क्लीनिक से जुड़ा मामला
मालूम हो कि बीते गुरुवार को बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ और थाना पुलिस की मौजूदगी में 14 कट्ठा जमीन पर लगी मक्का की फसल जेसीबी से कटवा दी थी। इस जमीन पर कई परिवारों ने दावा किया था। उन्होंने फसल तैयार होने तक निर्माण रोकने की मांग की थी। अधिकारियों ने मुआवजे की पेशकश की, लेकिन प्रभावित परिवारों ने लेने से इनकार कर दिया था। उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया था।
यह भी पढ़ें: ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक घायल, सदर अस्पताल में इलाज जारी
वहीं, शनिवार को पंचायत सरकार भवन निर्माण का कार्य शुरू हुआ था। जैसे ही निर्माण कार्य शुरू हुआ, लोगों ने पुनः विरोध करना शुरू कर दिया। कुछ महिलाओं को आगे कर विरोध किया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर महिलाओं को पीटने का भी आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: शादी के सातवें दिन पति के साथ कॉलेज गई नवविवाहिता, चकमा देकर प्रेमी संग हुई फरार
इस बाबत पूछे जाने पर सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया, पंचायत सरकार भवन निर्माण में कुछ लोग विरोध कर रहे थे। काफी समझाया बुझाया गया, लेकिन महिलाओं को आगे कर पुलिस पर हमला कर दिया गया। उसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस पर पिटाई का आरोप गलत है। पुलिस पर हमले के बाद हल्का बल प्रयोग किया गया था। एक भी महिला या कोई अन्य चोटिल नहीं है।