पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'मिशन हरियालो राजस्थान' एवं 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत रविवार को करौली जिले में 76वां जिला वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्रावणी तीज के अवसर पर आयोजित इस महोत्सव के तहत जिलेभर में कुल चार लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विभागीय समन्वय से पौधारोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में सपोटरा क्षेत्र के बनीदेवी गांव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां 2100 पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक हंसराज बालोती, जिला कलेक्टर नीलव सक्सेना, पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीणा, एडीएम हेमराज पौडवाल, वन संरक्षण समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस मौके पर पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया। कलाकारों ने आमजन को अधिकाधिक पौधारोपण करने और उनके संरक्षण हेतु प्रेरित किया। बाद में लव कुश वाटिका में विधायक हंसराज बालोती, कलेक्टर नीलव सक्सेना समेत अन्य अधिकारियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की।
पढ़ें: करोड़ों की साइबर ठगी का आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार, करौली साइबर थाना की बड़ी सफलता
विधायक व कलेक्टर ने लोगों से अपील की कि वे इस अभियान को एक सामाजिक और नैतिक दायित्व के रूप में लें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक, अधिकारी एवं कर्मचारी को पौधारोपण करके उनकी नियमित देखभाल करनी चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, हरित और सुरक्षित पर्यावरण मिल सके।
Next Article
Followed