{"_id":"6885c5c69b5c48955b04c6b6","slug":"video-gada-ma-kaugdha-sarakashha-ka-bca-26-kathara-para-karaii-ja-raha-aarao-eaarao-ka-parakashha-2025-07-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"गोंडा में कड़ी सुरक्षा के बीच 26 केंद्रों पर कराई जा रही आरओ-एआरओ की परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोंडा में कड़ी सुरक्षा के बीच 26 केंद्रों पर कराई जा रही आरओ-एआरओ की परीक्षा
गोंडा में पीएमश्री फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज समेत 26 केंद्रों पर रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा कराई जा रही है। इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है।
सुबह 9:30 बजे से शुरू हुई परीक्षा 12:30 तक होगी। इसमें 11,184 अभ्यर्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। एसपी विनीत जायसवाल ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। केंद्र व्यवस्थापन, सुरक्षा प्रबंध, प्रवेश व निकास व्यवस्था, महिला अभ्यर्थियों की तलाशी के लिए महिला पुलिस बल की व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की तैनाती एवं बल वितरण की समीक्षा की।
एसपी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में राजपत्रित अधिकारी, निरीक्षक व उप निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। परीक्षा केंद्र के चारों ओर तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों पर लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर लगे कैमरों की रियल टाइम निगरानी भी की जाएगी। परीक्षा के प्रत्येक कमरे में वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य है। अलग से स्पेशल सेल का गठन किया गया है। जो पूरे जनपद में परीक्षा से जुड़ी गतिविधियों की निगरानी कर रही है। डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि हर केंद्र पर अधिकारियों की तैनाती की गई है।
एसपी विनीत जायसवाल ने यातायात प्रभारी को निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्रों के आसपास नो पार्किंग जोन, वाहन रोकथाम, अभ्यर्थियों के लिए एकल दिशा मार्ग व्यवस्था एवं प्रशासकीय वाहनों के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था लागू कराएं। परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।