Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Karauli News
›
Rajasthan News: Congress's strategic meeting in Karauli, outline made for Vote Chor Gaddi Chhod campaign
{"_id":"68c93daaae52ebf0560d0cc3","slug":"congresss-strategic-meeting-in-karauli-vote-thieves-leave-the-throne-karauli-news-c-1-1-noi1387-3411152-2025-09-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: करौली में कांग्रेस की रणनीतिक बैठक, ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान को लेकर बनी रूपरेखा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: करौली में कांग्रेस की रणनीतिक बैठक, ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान को लेकर बनी रूपरेखा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, करौली Published by: करौली ब्यूरो Updated Tue, 16 Sep 2025 06:43 PM IST
Link Copied
करौली जिले में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित हुई, जिसका मुख्य एजेंडा कांग्रेस के चल रहे ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान की रणनीति तय करना रहा। बैठक शहर के भंवर विलास मैरिज गार्डन में हुई, जहां वक्ताओं ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की और कहा कि सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है।
कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी और संबोधन
बैठक में प्रदेश पंचायत राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सी.बी. यादव, बसेड़ी विधायक एवं जिला प्रभारी संजय जाटव, टोडाभीम विधायक घनश्याम महर, हिंडौन विधायक अनीता जाटव, करौली के पूर्व विधायक लाखन सिंह मीणा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवराज मीणा, पीसीसी सचिव भूपेंद्र भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अभियान को बूथ स्तर तक ले जाने पर जोर
अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष सी.बी. यादव ने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को ब्लॉक और बूथ स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए संगठन लगातार बैठकें कर रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आमजन को इस आंदोलन से जोड़ें और हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
कांग्रेस नेतृत्व की गाइडलाइन पर काम करने की अपील
जिला प्रभारी संजय जाटव ने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस नेतृत्व की गाइडलाइन के अनुसार काम करने पर जोर दिया। वहीं अन्य वक्ताओं ने भी कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को उठाने और संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में जिलेभर में ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को और अधिक प्रभावी तरीके से जनता तक पहुंचाया जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।