मासलपुर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में छह साल से फरार चल रही 15 हजार रुपए की इनामी महिला आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला की पहचान गुड्डी मीना पत्नी रामवीर, निवासी छेड़ का पुरा, के रूप में हुई है। उस पर खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या में शामिल होने का आरोप है। फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।
मासलपुर थानाधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर जिले में फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना पुलिस ने यह बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने जयपुर के मुरलीपुरा क्षेत्र में दबिश देकर गुड्डी मीना को गिरफ्तार किया।
पढ़ें: जयपुर में नीरज को दी गई अंतिम विदाई, हर आंख से छलके आंसू, श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम
जानकारी के अनुसार, यह मामला 6 नवंबर 2019 का है। उस दिन खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद के बाद नरेश मीना अपने परिवार के साथ थाने रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहा था, तभी रास्ते में रामवीर, अजय उर्फ पिंटू और गुड्डी मीना ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में नरेश के पिता रामजीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस प्रकरण में पूर्व में अजय उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि मुख्य आरोपी रामवीर की मृत्यु हो चुकी है। अब महिला आरोपी गुड्डी मीना की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे घटना से जुड़ी जानकारियां जुटा रही है।