राजस्थान के बारां जिले में सोमवार को ईद की नमाज अदा होने के बाद कुछ युवकों ने फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी और इजराइल का विरोध करते हुए भी नारे लगाए। इस दौरान मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने घटनाक्रम पर नाराजगी जताते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम के वीडियो फुटेज तैयार करवाए हैं, जिनके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। इसके बाद उनके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें:
MP के CM का फर्जी लेटर हेड लेकर रणथंभौर घूमने पहुंचा शख्स, मुफ्त की सफारी के लालच में पहुंचा हवालात
बारां कोतवाली थाना अधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि नमाज अदा होने के बाद कुछ युवकों ने फिलिस्तीन झंडे, पोस्टर व बैनर लहराए और फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिन लोगों ने फिलिस्तीन के झंडे लहराकर नारेबाजी की, उनके किसी विशेष संगठन से जुड़े होने की भी जांच की जा रही है। साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि ईद की नमाज के दौरान कौन से संगठन के लोग इसमें शामिल हुए, जिन्होंने माहौल खराब करने की कोशिश की। वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीपीआई के जिला अध्यक्ष अब्दुल अजीज, मौलाना आरिफ अंसारी, वसीम सलामत, असलम अंसारी समेत 14 नामजद और 10 से अधिक अन्य लोगों के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें:
भाजपा अपने दामाद को पकड़ेगी क्या? जानिए सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसके लिए कही यह बात
सख्त कार्रवाई की मांग
मामले की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठनों ने भी रोष जताया है। हिंदू संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि ईद की नमाज के दौरान कुछ लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।