राजस्थान के कोटा जिले में युवक की चाकू मारकर हत्या के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने दरा-सांगोद और सांगोद-कनवास रोड को जाम कर दिया। हंगामा बढ़ता देख बाजार भी पूरी तरह से बंद हो गए। आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर अपना विरोध भी जताया। दरअसल आरोपी और युवक के बीच बाइक शोरूम पर नंबर प्लेट लगाने को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद गुस्साए आरोपी ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। घटना कनवास कस्बे में रविवार दोपहर करीब 2 बजे की है। घटना के बाद तनाव की स्थिति हो गई है। वहीं पुलिस विरोध कर रहे लोगों को समझाने में जुटी है।
ये भी पढ़ें-
राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठकर तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहे हैं जनप्रतिनिधि- गजेंद्र शेखावत
जानकारी में सामने आया है कि मृतक संदीप शर्मा मैकेनिक का काम करता था। यहीं पर नंबर प्लेट लगाने को लेकर आरोपी अतीक से झगड़ा हो गया। उसके बाद अतीक ने चाकू से हमला कर संदीप शर्मा की हत्या कर दी। सामने आया है कि आरोपी अतीक पहले कनवास भाजपा नेता कौशल सोनी पर भी फायरिंग कर चुका है। जमानत पर छूटने के बाद कुछ दिन पहले कनवास के शराब ठेके पर भी गोली चलाकर लूटपाट की थी। वहीं घटना से गुस्साए व्यापारियों और लोगों ने एक टपरी दुकान में आग लगा दी। आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर कस्बे में नाकाबंदी कर दी गई है।
वहीं, संदीप के दोस्त ने बताया कि सवाई माधोपुर निवासी संदीप के शव को रखकर हजारों की संख्या में ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने किसी भी तरह के मुआवजे से इनकार करते हुए मांग की है कि पुलिस या तो आरोपी को एनकाउंटर में मार दें या फिर जनता के हवाले कर दें।