कोटा जिले के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार को घरेलू विवाद ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। अपनी पत्नी को रिश्तेदार युवक के साथ देख पति आग बबूला हो गया और उसने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पत्नी और सास गंभीर रूप से घायल हैं और उनका एमबीएस अस्पताल में उपचार चल रहा है। वारदात के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
अलग रह रही थी पत्नी
बोरखेड़ा थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि आरोपी चंद्र प्रकाश (33) पेशे से किसान है। उसकी शादी लगभग 8 साल पहले रेखा (30) से हुई थी। पिछले तीन साल से रेखा अपने पति से अलग होकर अपनी मां रुक्मणी के साथ रह रही थी। शनिवार को जब चंद्र प्रकाश अपनी ससुराल पहुंचा तो उसने पत्नी को अपने ही रिश्तेदार दीपक के साथ देख लिया। गुस्से में आकर चंद्र प्रकाश ने रेखा, उसकी मां और दीपक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया।
दीपक की मौत, महिलाएं अस्पताल में भर्ती
हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान दीपक ने दम तोड़ दिया। दीपक रेखा की मौसी का पोता बताया जा रहा है। वहीं रेखा और उसकी मां रुक्मणी का उपचार जारी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: कॉलेज जा रही छात्रा को प्रेमी ने चाकू से गोदा, बाइक छोड़कर भागने लगा तो लोगों ने दबोचा
शक और अविश्वास से भड़का विवाद
परिजनों के अनुसार, चंद्र प्रकाश अपनी पत्नी रेखा पर लंबे समय से शक करता था। उसे यह मंजूर नहीं था कि दीपक उनके घर आए-जाए। कई बार इसको लेकर दोनों के बीच झगड़े भी हो चुके थे। बताया जा रहा है कि चंद्र प्रकाश को यह भी जानकारी थी कि रेखा के पास जमीन बेचने से रुपये आए हैं और उसे शक था कि कहीं वह यह पैसा दीपक को न दे दे। यही शक धीरे-धीरे गुस्से में बदल गया और वारदात की वजह बन गया।
मामले में पुलिस जांच जारी
वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी चंद्र प्रकाश को हिरासत में ले लिया है। थाना अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और हर पहलू पर पड़ताल होगी। वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग इस घटना को अविश्वास और आक्रोश के साथ देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: पीएम मोदी की यात्रा पर रोत-राठौड़ आमने-सामने, 'कुलपति इतिहास का अध्यन करें', बोले BJP अध्यक्ष