दमोह जिले के हटा नगर में शुक्रवार शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने गौरीशंकर वार्ड स्थित सरकारी स्कूल तक जाने वाली सड़क की खराब हालत के विरोध में दमोह-हटा मार्ग पर धरना दिया गया। इस दौरान छात्र भी सड़क पर बैठ गए। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची छात्रों को सड़क से उठने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माने। तभी मौके पर पहुंचे एसडीएम राकेश मरकाम के सुरक्षाकर्मी और प्रदर्शनकारी युवाओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई, विवाद बड़ा तो बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया।
जानकारी के अनुसार जब एसडीएम राकेश मरकाम प्रदर्शनकारियों से बात करने पहुंचे, तो उनके सुरक्षाकर्मी (आरक्षक) और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही धक्का-मुक्की में बदल गई। अधिकारियों ने तुरंत बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। इसके बाद एसडीएम ने उस रास्ते का निरीक्षण किया, जहां बारिश के कारण कीचड़ भरा हुआ था और बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही थी।
यह भी पढ़े-
सात दिन में मिले आठ हीरे, पन्ना की खदान में चमकी रचना की किस्मत, सबसे बड़े हीरे का वजन 0.79 कैरेट
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक नमन शांडिल ने बताया कि स्कूल जाने वाला रास्ता लंबे समय से खराब है और कीचड़ से भरा रहता है, जिससे छात्रों को आवागमन में भारी दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिए गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके कारण उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ा। नमन ने यह भी बताया कि आरक्षक द्वारा एक छात्र को धक्का दिए जाने के बाद ही बहस और धक्का-मुक्की हुई थी।
एसडीएम राकेश मरकाम ने बताया कि इस मार्ग पर सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी हो चुका है और जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, जिससे यह समस्या हल हो जाएगी। आरक्षक से हुई धक्का-मुक्की के संबंध में उन्होंने कहा कि कुछ गलतफहमी हुई थी, जिसे शांत कर लिया गया है। इस दौरान हटा एसडीओपी प्रशांत सुमन भी मौके पर मौजूद रहे।