नागौर जिले के खींवसर उपखंड में विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 9.88 लाख रुपए का जुर्माना लगाया और 11 अवैध ट्रांसफॉर्मर जब्त किए। विभाग ने विद्युत चोरी में लिप्त उपभोक्ताओं को जुर्माना राशि निर्धारित समय पर जमा कराने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित समय में भुगतान नहीं करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को नागौर वृत्त में विद्युत चोरी रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में अजमेर डिस्कॉम की 8 सतर्कता टीमों व पुलिस जाप्ते के साथ खींवसर विधानसभा क्षेत्र में संचालित हुआ।
इस दौरान उपखंड कार्यालय खींवसर के अंतर्गत भोमासर, बेराठल कल्ला, पांचौड़ी, ढींगसरा और सटिका खुर्द में कार्रवाई कर 5 अवैध ट्रांसफॉर्मर हटाए गए और 3.48 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। वहीं, उपखंड कार्यालय मुंडवा के ग्राम बिंठवाल और कड़लू में 4 अवैध ट्रांसफॉर्मर उतारे गए और अवैध विद्युत लाइनों को हटाकर 4 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसी क्रम में नागौर उपखंड क्षेत्र के ग्राम रामसिया, गोवा खुर्द और बापोड़ में 2 अवैध ट्रांसफॉर्मर हटाए गए तथा 2.50 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया।
पढ़ें: शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत 5 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए, रिपोर्ट के बाद कार्रवाई
कुल मिलाकर सोमवार को नागौर वृत्त में विद्युत विभाग ने 11 अवैध ट्रांसफॉर्मर जब्त किए और 9.88 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। विभाग ने स्पष्ट किया है कि तय समय सीमा में जुर्माना राशि नहीं चुकाने पर संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।