{"_id":"680f5212d85bc47e9c008827","slug":"video-tahana-ma-daiio-na-sakal-ma-ka-chhapamara-sacalka-naha-thakha-pae-thasatavaja-2025-04-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"टोहाना में डीईओ ने स्कूल में की छापामारी, संचालक नहीं दिखा पाए दस्तावेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टोहाना में डीईओ ने स्कूल में की छापामारी, संचालक नहीं दिखा पाए दस्तावेज
गांव डांगरा स्थित चैतन्य टेक्नो स्कूल परिसर में जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की टीम ने छापामारी की। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर कृषि विभाग के एसडीओ मुकेश मेहला मौजूद रहे जबकि किसी भी विरोध से निपटने के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सुनील बंसल स्कूल की कक्षाओं में पहुंचे। जहां बच्चों की किताबों की जांच की गई। बच्चो ने बताया कि उन्हें 9000 रुपए में किताबें दी गई है जबकि एक लाख रुपए सलाना फीस ली जाती है। जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष स्कूल प्रबंधक कोई भी मान्यता संबंधित दस्तावेज पेश नहीं कर पाए जिसके बाद संजीव असीजा ने बताया कि उन्होंने स्कूल की मान्यता के संबंध में अप्लाई किया हुआ है। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को 7 दिन का समय दिया हैं ताकि वे मान्यता से संबंधित कागज प्रस्तुत करे। जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने कहा कि स्कूल जीडी गोयनका के नाम से हरियाणा बोर्ड से पहली से आठवी तक हरियाणा बोर्ड से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि श्री चैतन्य के नाम से स्कूल के नाम से कोई मान्यता नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।