राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। लेकिन इस बार मुद्दा कोई राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि उनका सरकारी आवास का बकाया बिजली बिल है। अस्पताल रोड स्थित उनके सरकारी बंगले पर ₹2,17,428 का बिजली बकाया होने की जानकारी सामने आते ही राजनीतिक पारा चढ़ गया है।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले को लेकर सीधे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सवाल किया है। बेनीवाल ने सोशल मीडिया और मीडिया बयानों के जरिए सरकार को घेरते हुए कहा कि जब नागौर स्थित उनके सांसद कार्यालय का बिजली कनेक्शन बिना सेटलमेंट पूर्ण हुए काट दिया गया, तो क्या अब ऊर्जा मंत्री नागर के सरकारी बंगले का कनेक्शन भी काटा जाएगा?विज्ञापन
‘जिनके घर शीशे के हों...’ बेनीवाल का करारा तंज
अपने बयानों के लिए जाने जाने वाले हनुमान बेनीवाल ने ऊर्जा मंत्री नागर पर कटाक्ष कर कहा कि जिनके घर शीशे के हों, वे दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते। इस टिप्पणी के जरिए बेनीवाल ने मंत्री की कार्यशैली और कथनी-करनी के फर्क को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जो मंत्री बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली की बात करते हैं, उनके खुद के बंगले का इतना बड़ा बिल बकाया होना सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।
नागौर में बेनीवाल की जन आक्रोश रैली व अनिश्चितकालीन धरना
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सासंद हनुमान बेनीवाल 15 जुलाई को नागौर जिला मुख्यालय के पशु प्रदर्शनी स्थल पर सात सूत्रीय मांगों को लेकर जन आक्रोश रैली व अनिश्चितकालीन धरना देंगे। हनुमान बेनीवाल जयपुर के शहीद स्मारक पर ASI भर्ती रद्द करवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। वहीं, कुछ दिनों पहले बेनीवाल के नागौर आवास का राजस्थान सरकार ने बकाया बिजली बिल को लेकर कनेक्शन काट दिया। उसके बाद रियाबड़ी में लीजधारकों ने ग्रामीणों के ऊपर पिकअप गाड़ी चढ़ाकर सहित मुद्दों को लेकर जयपुर के बाद अब बेनीवाल नागौर से हुंकार भरेंगे।
दरअसल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सासंद हनुमान बेनीवाल इस पूरे हफ्ते नागौर और डीडवाना-कुचामन जिले में अधिकारियों की बैठक लेंगे। सोमवार यानी 14 जुलाई को हनुमान बेनीवाल डीडवाना-कुचामन जिले में दिशा कमेटी की (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) बैठक में भाग लेंगे। वहीं, 15 जुलाई को 11:30 बजे से नागौर जिला मुख्यालय पर जन आक्रोश रैली एवं अनिश्चितकालीन धरना देंगे।
इसके साथ ही बेनीवाल मंगलवार को जिला टेलीफोन सलाहकार समिति की बैठक में भाग लेंगे। बुधवार को नागौर के जिला परिषद् के सभाकर कक्षा में दिशा कमेटी में भाग लेंगे। गुरुवार को डीडवाना में भारत सरकार द्वारा गठित संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उसके बाद जिला विद्युत समिति की बैठक लेंगे। वहीं, शुक्रवार को सुबह नागौर जिला मुख्यालय पर संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेंगे और दोपहर बाद जिला विद्युत समिति की बैठक लेंगे।
‘विगत बैठकों का अनुपालन और एजेंडों पर होगी चर्चा’
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पिछली बार जो बैठकें आयोजित की गईं थी और उन बैठकों में अनुपालन रिपोर्ट पर बिंदुवार चर्चा की जाएगी। वहीं एजेंडे पर भी सांसद नए निर्देश देंगे और योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा भी करेंगे।
15 जुलाई को जन आक्रोश रैली
सांसद हनुमान बेनीवाल डीडवाना-कुचामन जिले की टेलीफोन सलाहकार समिति की बैठक लेकर जन आक्रोश रैली में संबोधन करेंगे। उसके साथ अनिश्चितकालीन धरना भी देंगे। हनुमान बेनीवाल का कहना है कि नागौर में करंट दिखाने की जरूरत है।
बीते दिनों नागौर आवास का काटा बिजली का कनेक्शन
गौरतलब है कि विद्युत विभाग ने हनुमान बेनीवाल के भाई के नाम प्रेमसुख बेनीवाल के नाम से बिजली बिल की बकाया राशि करीब 10 लाख को लेकर कनेक्शन काट दिया। अब देखने वाली यह बात रहेगी कि DEC (डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिक्ट कमेटी) की बैठक में भाई का कनेक्शन को सेटलमेंट कर पूरा जमा करवाते हैं या पूरा बकाया राशि जमा करवाकर भाई के घर में रोशनी करेंगे