नागौर जिले के पादूकलां थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात एक बिना नंबर का ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ा, जो अवैध रूप से बजरी लेकर जा रहा था। हालांकि, पुलिस ड्राइवर को गिरफ्तार करना भूल गई, जिससे सवाल खड़े हो रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
पुलिस रात्रि गश्त के दौरान रिया बड़ी चौकी क्षेत्र में थी, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि जेजसानी से मठ जाने वाली सड़क पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध बजरी लेकर जा रही है। सूचना मिलते ही चौकी हेड कांस्टेबल सीताराम और उनकी टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही संदिग्ध ट्रैक्टर-ट्रॉली आती दिखी, पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया।
पढ़ें: शहर में अवारा कुत्तों और आवारा गोवंश का आतंक, नगर निगम बेखबर; आमजन हो रहे परेशान
बिना कागजात ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गई
पुलिस ने जब चालक से ट्रैक्टर और बजरी की रॉयल्टी से जुड़े दस्तावेज मांगे, तो वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका। न तो ट्रैक्टर के पंजीकरण से जुड़े दस्तावेज थे और न ही बजरी के परिवहन की रॉयल्टी रसीद। इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर माइनिंग विभाग को इसकी सूचना दे दी।
थाना प्रभारी का बयान
पादूकलां थाना प्रभारी उप निरीक्षक भारमल चौधरी ने बताया कि अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। गश्त के दौरान जब इस ट्रैक्टर को पकड़ा गया, तो चालक के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। इसलिए ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया और मामले की जांच जारी है।