राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स ने ओपन ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया। इस दौरान टीम के खिलाड़ियों ने जमकर चौके-छक्के लगाए और प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन किया। शाम करीब साढ़े सात बजे से शुरू हुए इस प्रैक्टिस मैच के लिए दर्शक छह बजे से ही स्टेडियम पहुंचने लगे थे। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी को देखने के लिए हजारों फैंस मौजूद रहे।
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में अपने पहले मुकाबले में 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। ऐसे में यह ओपन ट्रेनिंग सेशन खिलाड़ियों के लिए अपनी तैयारियों को परखने का शानदार मौका था। इस प्रैक्टिस मैच में यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और विदेशी स्टार शिमरोन हेटमायर ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। हेटमायर के लंबे छक्कों ने स्टेडियम का माहौल गर्म कर दिया। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार शॉट लगाए और टीम मैनेजमेंट के साथ रणनीतियां बनाते दिखे।
यह भी पढ़ें: कॉलेज स्टूडेंट्स को स्मैक बेचने जा रहे तस्कर को धरा, पुलिस पूछताछ में बड़ा रैकेट आया सामने
राहुल द्रविड़ ने करीब से देखा प्रैक्टिस सेशन
हेड कोच राहुल द्रविड़ पूरे सेशन के दौरान खिलाड़ियों को गाइड करते नजर आए। उन्होंने खिलाड़ियों की कमजोरियों और रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने करीब से खिलाड़ियों के खेल को देखा और पहली पारी खत्म होने के बाद पिच का मुआयना किया।
यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तबियत बिगड़ी, ले जाया गया निजी अस्पताल
फील्डिंग से लेकर बैटिंग तक दिखी धार, टीम की रणनीति मजबूत
प्रैक्टिस सेशन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी और फील्डिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। रियान पराग ने अपनी फील्डिंग से सभी को प्रभावित किया, जबकि वैभव सूर्यवंशी ने नेट प्रैक्टिस के दौरान लंबे शॉट लगाकर अपनी बैटिंग स्किल्स दिखाई।
इस सेशन में शामिल हुए प्रमुख खिलाड़ी