बीते दो दिन से मऊगंज का मामला तूल पकड़े हुए है। यहां आदिवासी और पुलिस के बीच बवाल देखने को मिल रहा है। इस घटना में एक पुलिस एएसआई ने अपनी जान गंवा दी। मऊगंज का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि अब मैहर से आदिवासी और यादव परिवार के बीच हुए संघर्ष का वीडियो सामने आया है।
दरअसल मैहर जिले के अमदरा थाना क्षेत्र के धनेड़ी गांव में 15 मार्च को दो पक्षों में हुए विवाद में गंभीर रूप से घायल चार लोगों का उपचार कटनी जिला अस्पताल में चल रहा था। गंभीर रूप में घायल चार लोगों में से आज हरप्रसाद यादव 28 वर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। होली के दूसरे दिन हुए इस विवाद का एक वीडियो सामने आया है। होली की खुशी के बीच लोग एक दूसरे को लाठियों से पीटते नजर आ रहे हैं। पुलिस के मुताबिक धनेड़ी गांव में गोड़ और यादवों के बीच रंग लगाने को लेकर विवाद हुआ था। उधर, आक्रोशित मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपी आठ थे। अन्य दो आरोपी अभी भी बाहर घूम रहे हैं। उन्हें भी हिरासत में लिया जाए।
ये भी पढ़ें- युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर की आत्महत्या, पत्नी और सास पर लगाए प्रताड़ना के आरोप
परिजनों ने हाइवे किया जाम
मौत के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को 45 मिनट तक जाम रखा, जिसके बाद सीएसपी राजीव पाठक ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया और यातायात को व्यस्थित किया और परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। फिलहाल मऊगंज के बाद अब मैहर पुलिस भी सख्ती बरत रही है। अनहोनी को लेकर पुलिस मामले पर अपनी नजर बनाये हुए हैं और परिजनों को भी समझाइस देने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें- जादू टोने के शक में बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया
इनका कहना है
इस पूरे मामले पर सीएलपी राजीव पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि झगड़े के बाद ही थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। इस घटना में 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं घटना में एक व्यक्ति की मौत होने के बाद अब धारा भी बढ़ा दी जाएगी। आंगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।