प्रदेश के कृषि मंत्री व अलवर के प्रभारी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा हसन खां मेवाती के बलिदान दिवस के अवसर पर मेवात के लोगों के आमंत्रण पर अलवर पहुंचे। उन्होंने एक सभा में हिस्सा लिया और कहा कि हसन खां मेवाती ने राणा सांगा के साथ युद्ध लड़ा था, जिसमें वह शहीद हो गए थे। फोन टेपिंग के सवाल पर मंत्री ने कहा कि उनकी रफ्तार फोन टेपिंग से कहीं तेज है और सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता।
उन्होंने साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि लूट-खसोट और दलाली के चलते एक बच्ची की जान चली गई थी, जिसे न्याय मिलना चाहिए। आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह यह नहीं मानते कि मेवात के सभी लोग साइबर अपराध में शामिल हैं, लेकिन साइबर अपराध की आड़ में हो रही लूट-खसोट पर रोक लगनी चाहिए। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन निर्दोष लोगों को भी परेशान नहीं किया जाना चाहिए।
मंत्री ने कहा कि किन्हीं कारणों से परेशानी आ सकती है, लेकिन अंततः जीत सत्य की ही होगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई दीन-दुखी व्यक्ति उनके पास अपनी समस्या लेकर आता है, तो वे उसकी बात को अंतिम परिणाम तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं, चाहे वह व्यक्ति सरकार में हो या बाहर।
SI भर्ती मामले पर बोलते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि यह भर्ती रद्द होनी चाहिए थी। SOG सहित अन्य एजेंसियों ने इसकी अनुशंसा की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि जनता को कोई फर्जी थानेदार परेशान न करे।
ये भी पढ़ें: भड़काऊ रैली निकालने वालों पर कार्रवाई की मांग, विधायक बालमुकुंदाचार्य ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा पत्र
सीएम सुरक्षा में तैनात एएसआई सुरेंद्र सिंह के मामले पर उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी जब उनसे मिलीं, तो वे उन्हें डीजीपी के पास लेकर गए। मंत्री ने कहा कि सुरेंद्र सिंह उनकी नजर में शहीद हैं, और उनके परिवार को शहीद का पूरा पैकेज मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वह माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के पक्षधर हैं, लेकिन किसी निर्दोष को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछली सरकार के कुछ लोग और उनकी अपनी पार्टी के कुछ छुटभैया नेता अलवर में गड़बड़ कर रहे हैं, जिससे पूरा जिला त्रस्त है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।