Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sirohi News: MP Lumbaram Chaudhary performed a dance in the Holi Sneh Milan program
{"_id":"67d6f15d8639e9cd5b02c92c","slug":"bjps-district-level-holi-sneh-milan-program-organized-in-sirohi-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2732025-2025-03-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: भाजपा का जिलास्तरीय होली स्नेह मिलन कार्यक्रम, सांसद लुंबाराम चौधरी ने किया गैर नृत्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: भाजपा का जिलास्तरीय होली स्नेह मिलन कार्यक्रम, सांसद लुंबाराम चौधरी ने किया गैर नृत्य
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Sun, 16 Mar 2025 09:36 PM IST
Link Copied
भारतीय जनता पार्टी जिला सिरोही के तत्वावधान में रविवार को सिरोही जिला मुख्यालय स्थित पणिहारी गार्डन में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें जिलेभर के पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठजनों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के साथ होली खेलकर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
स्नेहमिलन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने आपसी स्नेह सौहार्द के साथ एकजुटता का संकल्प लिया। होली पर्व की खुशियां मनाते हुए सामाजिक समरसता का संदेश दिया। समारोह में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी, जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी, विधायक समाराम गरासिया, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, वरिष्ठ भाजपा नेत्री तारा भंडारी सहित संत सानिध्य मिला। महंत तीर्थगिरी महाराज, संत राजूगिरी महाराज, संत भजनाराम महाराज सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं एक दूसरे को पर्व की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं। राज्यमंत्री ओटाराम देवासी और सांसद लुंबाराम चौधरी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिले। साथ ही उन्होंने होली पर्व पर कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि यह पर्व सभी के जीवन में नया उत्साह ऊर्जा भरे और एकता के रंग को ओर गहरा करें। हर्ष और उल्लास से भरा होली पर्व जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही एकता के रंग को और प्रगाढ करें। साथ ही सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।
जिला अध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी ने बताया कि आपसी स्नेह एकता बढ़ाने वाली होली का पर्व रंगों के साथ-साथ भाईचारा और सामूहिक उत्सव का प्रतीक है। सभी को अपने मतभेद बुलाकर दूरियां खत्म करके इस पर्व को मनाना चाहिए। भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि सांसद लुम्बाराम चौधरी ने पारंपरिक गेर नृत्य कर कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। कार्यकर्ता भी सांसद के साथ गेर नृत्य में झूम उठे। कार्यकर्ताओं ने भी इस मौके पर साथ एक दूसरे के साथ उत्सव के जोश में अपनापन महसूस किया। इस मौके पर भाजपा की सजीवता और उत्साही भावना का प्रदर्शन देखने को मिला।
पारंपरिक तरीके से खेली होली
होली मिलन में भाजपा संस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गायक कलाकार कांतिलाल कोली और भजन गीत गायक राजेश बारबर और उनकी म्यूजिकल ऑर्केस्ट्रा टीम ने कार्यक्रम में चार चांद लगाकर होली के रसिया गीतों और फाग से समां बांध दिया। आयोजन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक ढोल थाली की धुनों पर नृत्य में जमकर थिरकते हुए खुशी का इजहार किया। कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर कहा कि इस प्रकार के आयोजन पार्टी की एकजूटता और क्षेत्र में भाजपा के नेतृत्व को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। कार्यक्रम की व्यवस्था का देखरेख लोकेश खंडेलवाल ने किया। होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में भाजपा के जनप्रतिनिधि पूर्व जनप्रतिनिधि, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, पूर्व जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, पूर्व मंडल पदाधिकारी, मोर्चा के जिला अध्यक्ष, पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक, पदाधिकारी व जिले भर से आए भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।