{"_id":"67d6a22d54a0268df7017762","slug":"video-snowfall-continued-in-the-high-altitude-areas-of-kinnaur-shimla-and-kullu-districts-on-sunday-2025-03-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : रविवार को किन्नौर, शिमला और कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : रविवार को किन्नौर, शिमला और कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद रविवार को भी दिन भी किन्नौर, शिमला और कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहा, जबकि निचले इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। मार्च माह में बदले मौसम के मिजाज से जहां किसान बागवानों ने राहत की सांस ली है, वहीं किन्नौर जिले के लोगों की दुश्वारियां बढ़ रही हैं। बर्फबारी और बारिश से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। गौर हो कि रविवार को दूसरे दिन किन्नौर जिले के छितकुल, रक्षम, हांगो, चुलिंग, नेसंग, लिप्पा, आसरंग, कुनोचारंग, सुमरा और शलखर सहित जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में दिन भर हिमपात होता रहा। वहीं जिला मुख्यालय रिकांगपिओ सहित पूह, निचार और कल्पा खंड के अधिकांश निचले क्षेत्रों में बारिश होती रही। बर्फबारी के कारण छितकुल, आसरंग और काजा का संपर्क कट गया है। इन क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों की दुश्वारियां फिर बढ़ गई हैं। यातायात व्यवस्था ठप होने के कारण हजारों ग्रामीण आवाजाही करने में परेशानियां झेल रहे हैं। वहीं बात करें रामपुर, आनी और निरमंड उपमंडल की तो यहां 15/20, 12/20, श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों सहित जलोड़ीजोत सहित ऊंचाई वाले इलाकों में रुक रुक कर बर्फबारी होती रही, जबकि देर रात से क्षेत्र में बारिश का दौर जारी रहा। रविवार सुबह जहां मौसम खुला तो वहीं दोपहर बाद मौसम ने रुख बदला और बारिश का दौर शुरू हो गया। बर्फबारी, बारिश से किसानों बागवानों ने राहत की सांस ली है। वहीं तापमान में गिरावट होने के कारण स्टोन फ्रूटों के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।