केंद्रीय मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव के पिता के निधन पर शोक की लहर है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी अंतिम संस्कार में पहुंचे और पार्थिव देह को अंतिम विदाई दी। इस अवस्त पर राज्य के वन मन्यरी संजय शर्मा विधायक महंत बालक नाथ ओर देवी सिंह शेखावत सहित अनेक नेता ओर गणमान्य नेता मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में नेता और समर्थक भी पहुंचे।
केंद्रीय मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह के निधन पर जिले में शोक की लहर है। अंतिम संस्कार से पूर्व जमालपुर में अंतिम दर्शन के लिए कई नेता, कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, वन मंत्री संजय शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक देवी सिंह शेखावत, पूर्व विधायक रामहेत यादव, पूर्व डीजी फॉरेस्ट सीपी गोयल, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव, पूर्व विधायक संदाराम यादव, मामना सिंह यादव, बलवान यादव, महेंद्र यादव, मधुर यादव, नीलम यादव, कमल यादव, प्रीतम दायमा, एसके तिजारावाला, पंडित जलेसिंह, इंजी. यादव, संदीप दायमा, रमन गुलाटी, सतभान यादव, राव अंजना, अमित गोयल, मोहित यादव, विशाल यादव, अंजलि यादव, अलवर सरपंच संघ के अध्यक्ष अशोक यादव, दिलीप यादव, सरपंच रामरतन, सोनू शर्मा, सुनील प्रवक्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश गुप्ता, शशांक झालानी, पवन पटवारी और हरीश यादव सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
पिता का साथ छूटना बहुत कष्टकारी
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शोक संदेश जारी कर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता के निधन पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिता के जाने का दुख वे अच्छी तरह से जानते हैं। पिता का साथ छूटना बहुत कष्टकारी होता है और ऐसे में वे उनके मन को दशा को समझ सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह का आज सुबह 9 बजे गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया था। परिजन पार्थिव देह लेकर पैतृक गांव जमालपुर पहुंचे, जहां शाम 4 बजे अंतिम संस्कार हुआ। 7 अप्रैल 1935 को जन्मे कदम सिंह रेलवे अकाउंट्स में सुप्रिडटेड और कबड्डी खिलाड़ी भी रहे।