{"_id":"67d52e4487de635be00cc02f","slug":"cabinet-minister-vijay-shah-received-death-threat-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2726200-2025-03-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"मंत्री को धमकी: 'चाहे कितने भी सिक्योरिटी लगा लें, वह केवल दो दिन ही जीवित रहेंगे, तीसरे दिन उन्हें मार देंगे'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मंत्री को धमकी: 'चाहे कितने भी सिक्योरिटी लगा लें, वह केवल दो दिन ही जीवित रहेंगे, तीसरे दिन उन्हें मार देंगे'
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Sat, 15 Mar 2025 04:30 PM IST
मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी मिलने का बड़ा मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, मंत्री को धमकी देने वाला उनके ही विधानसभा क्षेत्र हरसूद का रहने वाला है। आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के साथ ही मंत्री शाह के एक करीबी को फोन पर जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को तीन दिन में गोली मारने की धमकी दी है। आरोपी ने मंत्री के करीबी को धमकाया है कि चाहे कितने भी सिक्योरिटी लगा लें। वह केवल दो दिन ही जीवित रहेंगे। तीसरे दिन यह उन्हें मार देगा और जेल चला जाएगा।
इधर, मामला सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में आरोपी मुकेश दरबार, निवासी रजूर को पकड़ लिया गया है। वहीं, बता दें कि आरोपी मुकेश पर करीब सात मामले दर्ज हैं, जिनमें से अधिकतर मंत्री विजय शाह के समर्थक और आरोपी के बीच हुई झड़प के मामले हैं, जिनकी पेशी पर जाने की बौखलाहट में ही आरोपी ने इस तरह की धमकी दी है। वहीं, शनिवार को सीएम यादव का जिले में दौरा है, जिसके चलते मंत्री शाह के द्वारा यह मामला सीएम को भी बताये जाने की बात सामने आ रही है।
प्रदेश के खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा से लगातार आठ बार जीतने वाले विधायक और प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी मिलने का बड़ा मामला सामने आया है। धमकी देने वाला आरोपी मंत्री के ही विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला मुकेश दरबार बताया जा रहा है। जो अक्सर राजनीतिक द्वेष के चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मंत्री पर भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप लगाकर पोस्ट लिखता रहा है। आरोपी की मंत्री विजय शाह के समर्थकों से कई बार झड़पें भी हो चुकी हैं, जिसको लेकर उस पर करीब सात से अधिक केस इस समय दर्ज हैं।
इसी दौरान आरोपी मुकेश दरबार ने हरसूद नगर परिषद के पार्षद गोलू बौरासी को फोन कर मंत्री विजय शाह के साथ-साथ उनके निजी सहायक अजय श्रीवास्तव एवं बीजेपी नेता संतोष सोनी पर फोन न उठाने का आरोप लगाते हुए मंत्री को गोली मारने की धमकी दी है। आरोपी ने फोन पर कहा है कि मंत्री चाहे कितनी भी सिक्योरिटी लगा लें, वह दो दिन ही जिंदा रह सकते हैं। तीसरे दिन उन्हें गोली मार कर आरोपी जेल चला जाएगा। साथ ही आरोपी ने इसको लेकर एक फेसबुक पोस्ट भी लिखकर तीन दिन में मंत्री शाह का मर्डर करने की धमकी दी है।
मामला सामने आते ही आरोपी की फोन रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और आरोपी मुकेश दरबार को हिरासत में ले लिया गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के गांव रजूर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है। ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके। वहीं, फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करते हुए मामले की गहराई से जांच कर रही है। इधर, शनिवार को ही खंडवा जिले के मूंदी क्षेत्र में सीएम डॉक्टर यादव के एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचने के चलते, मंत्री विजय शाह के द्वारा उन तक भी इस मामले को बताए जाने की चर्चा की जा रही है।
आरोपी पर कर रहे प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि पूरा मामला दो दिन पुराना है। जब एक व्हाट्सएप ग्रुप में मंत्री विजय शाह को अपशब्द देने का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद हरसूद थाना पर मामला दर्ज करते हुए ग्राम रजूर के रहने वाले आरोपी मुकेश दरबार को राजस्थान बॉर्डर के पास से हिरासत में लिया गया है। इससे पूछताछ जारी है। आरोपी पर पहले के गम्भीर प्रकरणों को देखते हुए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।