{"_id":"67d4feaea6b7af6f4d0ef8c1","slug":"mohanlal-baiga-died-due-to-drowning-in-johila-river-umaria-news-c-1-1-noi1225-2726108-2025-03-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Umaria News: युवक की डूबने से की मौत, जोहिला नदी में मिला शव, मछली पकड़ने का करता था काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: युवक की डूबने से की मौत, जोहिला नदी में मिला शव, मछली पकड़ने का करता था काम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया Published by: उमरिया ब्यूरो Updated Sat, 15 Mar 2025 10:53 AM IST
Link Copied
उमरिया जिले के नौरोजबाद थाना क्षेत्र के ग्राम टकटई बैरंग टोला निवासी मोहनलाल बैगा पिता स्व. समनू बैगा की जोहिला नदी (कुरकुचा घाट) में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
जानकारी के अनुसार, मोहनलाल बैगा मछली पकड़ने का कार्य करता था। वह 11 मार्च को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। बाद में उसका शव नदी के किनारे पानी में मिला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
मोहनलाल बैगा की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन सदमे में हैं और गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन प्रभावित परिवार को आवश्यक आर्थिक सहायता और सहयोग प्रदान करेगा।
सुरक्षा को लेकर प्रशासन की अपील
यह घटना गर्मी के मौसम में जलस्त्रोतों से जुड़े खतरों को उजागर करती है। पुलिस एवं प्रशासन ने नागरिकों से नदी-तालाबों के किनारे सावधानी बरतने और गहरे पानी में जाने से बचने की अपील की है। ग्रामीणों को भी ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।