खैरथल तिजारा जिले में किशनगढ़ बास थाना अंतर्गत नांगल मोजिया ग्राम में होली के त्योहार पर गुलाल लगाने को लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों और पत्थरों से दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। इसके चलते पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को किशनहड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से इनमें से तीन लोगों को इलाज के लिए अलवर के जिला अस्पताल में भेज दिया गया।
घायल के परिजन विनोद कुमार ने घटना की बताया दोपहर करीब बजे हमारे घर के बाहर होली का कार्यक्रम चल रहा थ। इस दौरान सभी लोग एक दूसरे को गुलाल लगा रहे थे। तभी एक पड़ोस में रहने वाले धर्मपाल जिनके बेटे का नाम पिंटी है वह हमारे घरवालों के गुलाल लगाने के लिए आ गया। तभी हमने उसको मना कर दिया कि गुलाल मत लगाओ। इसी बात को बात इतनी बढ़ गई कि धर्मपाल, पिंटी, बली गोविंद, अक्की, विकृत, रूप नारायण, रवि, राकेश, रोहतास और अन्य लोगों ने उन पर लाठी डंडों ओर पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में रजनीश, गोपीचंद, हीरालाल, विजय और सोनू घायल हो गए, जिसमें रजनीश गोपीचंद और हीरालाल को अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विजय और सोनू का किशनगढ़ के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है ये दोनों किशनगढ़ अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल घायलों का इलाज अलवर के जिला अस्पताल में जारी है और थाना पुलिस को पूरे मामले की सूचना दे दी गई है। पुलिस प्रकरण की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है और हमलवारों की तलाश की जा रही है, ताकि इनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। घटना के बाद ज्यादातर हमलावर फरार बताए जा रहे हैं, जिनको पुलिस तलाश कर रही है।