Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Shahdol News body of teenager who went to forest to defecate was found hanging from noose police reached spot
{"_id":"67d549c3a6b7af6f4d0ef91a","slug":"the-body-of-a-teenager-who-had-gone-to-the-forest-to-defecate-was-found-hanging-from-a-noose-the-family-was-shocked-to-see-this-police-reached-the-spot-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2726266-2025-03-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: शौच के लिए जंगल गई किशोरी का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला, मौके पर पहुंची पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: शौच के लिए जंगल गई किशोरी का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला, मौके पर पहुंची पुलिस
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Sat, 15 Mar 2025 03:27 PM IST
Link Copied
शहडोल जिले में खैरहा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 15 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शौच के लिए किशोरी घर के पीछे स्थित जंगल गई थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी, तब जाकर परिजनों ने उसकी तलाश की तो किशोरी का शव जंगल में एक पेड़ पर लटकता हुआ मिला। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। फांसी लगाने का कारण अभी अज्ञात है।
जानकारी के अनुसार, खैरहा थाना क्षेत्र के बरतरा गांव के बरतरी टोला की रहने वाली किशोरी श्याम बाई बैगा पिता रोधे बैगा (15) की फांसी लगाने से मौत हुई है। परिजनों ने बताया कि किशोरी घर के पीछे स्थित जंगल में शौच के लिए गई थी। लेकीन काफ़ी देर तक वह लौटकर घर नहीं पहुंची, तब परिजन चिंतित हो गए और किशोरी की तलाश करने लगे। घर से महज 100 मीटर की दूरी पर एक पेड़ में फांसी के फंदे में किशोरी का शव लटकता मिला, जिसे देख परिजन हैरान हो गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी दिलीप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि एक पेड़ में फांसी में लटकता किशोरी का शव मिला है। शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के लिए शव का अस्पताल भिजवाया गया है।
मामले पर मर्ग कायम किया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। किशोरी ने फांसी किन कारणों से लगाई है, अभी स्पष्ट नहीं है। परिजनों और पड़ोस के लोगों के बयान दर्ज किया जा रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पीएम रिपोर्ट के इंतजार में है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।