{"_id":"67d587275a732ae7190e99d5","slug":"video-falna-thava-para-tapapanae-sa-mahalo-ka-fata-gasasa-tha-taharara-2025-03-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : फूलन देवी पर टिप्पणी से महिलाओं का फूटा गुस्सा, दी तहरीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : फूलन देवी पर टिप्पणी से महिलाओं का फूटा गुस्सा, दी तहरीर
यूपी के सुल्तानपुर में मोस्ट कल्याण संस्थान ने पूर्व सांसद फूलन देवी पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में शनिवार को प्रदर्शन किया। मोस्ट महिला विंग की जिला सचिव आरती बौद्ध के नेतृत्व में संस्था ने नगर कोतवाल को तहरीर सौंपी। साथ ही पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को भी मांग पत्र दिया।
शिकायत में कहा कि ब्रॉडकास्टर शुभांकर मिश्र ने अपने शो में फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह राणा से कहा, "क्यों ठोक दिए फूलन को, अपने ठकुरई के चक्कर में।" इसके अलावा डॉ. आशीष द्विवेदी ने सोशल मीडिया एक्स पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। मोस्ट निदेशक श्यामलाल ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां समाज में जातिगत वैमनस्य को बढ़ावा देती हैं। साथ ही महिलाओं के प्रति असम्मानजनक व्यवहार को प्रोत्साहित करती हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो फूलन देवी को अपना आइकॉन मानने वाले करोड़ों लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। संस्था ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फूलन देवी शोषितों-पीड़ितों की प्रेरणा स्रोत थीं और उनके अपमान से देश-विदेश के पिछड़े वर्ग के लोगों में रोष है।
इस मौके पर जिला प्रमुख जीशान अहमद, प्रदेश कमेटी सदस्य बाबू रज्जन प्रसाद, जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव, जिला संयोजक राकेश निषाद, प्रदेश सह संयोजक अमृत लाल निषाद, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र निषाद, जिला प्रमुख डॉ. गोविंद भगत, जिला महासचिव शिवराम गुप्ता, प्रेम राइडर मोस्ट रक्षक दल सदस्य, ब्लॉक संयोजक रवि निषाद सहित कई लोग शामिल रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।