Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Panna car became ball of fire as it overturned out of control four children were saved driver presence of mind
{"_id":"67d588b3c42fee853400267d","slug":"the-car-became-a-ball-of-fire-as-it-turned-out-of-control-four-children-were-saved-due-to-the-drivers-presence-of-mind-panna-news-c-1-1-noi1359-2727615-2025-03-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Panna News: अनियंत्रित होकर पलटते ही आग का गोला बनी कार, चालक की सूझबूझ से बची चार बच्चों की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panna News: अनियंत्रित होकर पलटते ही आग का गोला बनी कार, चालक की सूझबूझ से बची चार बच्चों की जान
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, पन्ना Published by: पन्ना ब्यूरो Updated Sat, 15 Mar 2025 09:26 PM IST
Link Copied
पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत सिमरदा रोड में शनिवार को एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई और कार पलटते ही आग की लपटें उठने लगी। ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल कार में सवार चार बच्चों को बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड व डायल 100 को सूचना दी।
आसपास के लोगों की मदद से कार में धूल मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। कुछ ही देर में यह कार आग का गोला बन गई। जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचते कार पूरी तरह से आग पकड़ चुकी थी। फायर ब्रिगेड ने जब तक आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। मामूली रूप से घायल ड्राइवर और दो बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि यह कार बबलू कुशवाहा निवासी अजयगढ़ की है, जिसमें दो बच्चे बबलू कुशवाहा के और दो बच्चे उनके मित्र कुल चार बच्चे सवार थे और ड्राइवर कार चला रहा था। जैसे ही यह कार मिंचन सागर के पास सिमरदा रोड पर पहुंची। अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और कार पलटते ही कार में आग लग गई।
आग को तेज होता देख ड्राइवर ने तत्काल किसी तरह बच्चों को कार से बाहर निकाला और सहायता के लिए इमरजेंसी नंबरों पर संपर्क किया। फिलहाल, ड्राइवर और दो बच्चों को मामूली चोट की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। कार पूरी तरह से जल चुकी है। वहीं, पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।