{"_id":"67d690ea92be7bdbbd0cf98b","slug":"when-brother-in-law-and-sister-in-law-refused-to-apply-colors-and-play-holi-they-shot-them-they-were-creating-pressure-regarding-an-old-matter-police-arrested-the-accused-chhatarpur-news-c-1-1-noi1359-2729873-2025-03-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"होली पर चली गोली: रंग लगवाने से मना किया तो देवर-भाभी पर कर दिया फायर, पुराने मामले को लेकर बना रहे थे दबाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
होली पर चली गोली: रंग लगवाने से मना किया तो देवर-भाभी पर कर दिया फायर, पुराने मामले को लेकर बना रहे थे दबाव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर Published by: छतरपुर ब्यूरो Updated Sun, 16 Mar 2025 04:04 PM IST
होली के दिन रंग लगाने और खेलने से इनकार करना एक महिला और उसके देवर के लिए भारी पड़ गया। जिले के थाना प्रकाश बम्होरी के ग्राम जोगा में रविवार सुबह गांव के ही एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर देवर-भाभी को गोली मार दी। महिला और उसका देवर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित महिला गिरजा पाल के अनुसार, गांव के देवकी रैकवार ने बीते रोज जबरन उसे रंग लगाने और होली खेलने का प्रयास किया। उसने इनकार कर दिया क्योंकि उनकी पहले से आपसी रंजिश थी। इस पर आरोपी नाराज हो गया। रविवार सुबह जब महिला का देवर भूरा पाल खुले में शौच के लिए गया तो देवकी रैकवार और उसके साथी उसे रोककर पुराने मामले में राजीनामा के लिए दबाव बनाने लगे। जब उसने मना किया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर महिला का पति रामाधीन भागकर आया, लेकिन तभी आरोपियों ने भूरा को गोली मार दी, जो उसके सिर पर लगी। अपने देवर को बचाने दौड़े रामाधीन पर भी गोली चला दी गई, लेकिन वह बच गया। इसी दौरान महिला भी चपेट में आ गई और गोली उसके कंधे में जा लगी।
पुराने मामले को लेकर बना रहे थे दबाव
महिला के पति और घायल देवर ने बताया कि तीन महीने पहले देवकी रैकवार ने गिरजा से छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा था, लेकिन बाद में छोड़ दिया। इसके बाद से ही आरोपी परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा था। पीड़ित परिवार ने कई बार थाने और एसपी कार्यालय में शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। रविवार को जब राजीनामा से इनकार किया गया, तो आरोपियों ने गोली मार दी।
पांच लोगों पर आरोप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पीड़ित परिवार ने बताया कि वारदात को अंजाम देने में पांच लोग शामिल थे—देवकी रैकवार, उसका पिता मथुरा, बड़ा भाई शोभारण, शोभारण का बेटा विष्णु और एक अन्य व्यक्ति। पुलिस ने बताया कि आरोपी देवकी के खिलाफ पहले से छेड़छाड़ का मामला दर्ज था और अब घटना के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
डॉक्टर की रिपोर्ट
डॉ. बद्री प्रसाद पटेल के अनुसार, महिला के कंधे में गोली आर-पार निकल गई, जबकि देवर के सिर में गोली लगने का निशान है। एक्स-रे और अन्य जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
रंग लगवाने और होली खेलने से किया माना तो देवर-भाभी को गोली मारी
रंग लगवाने और होली खेलने से किया माना तो देवर-भाभी को गोली मारी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।