Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
New industries will be set up in Rajgarh region at a cost of 500 crores, Chief Minister Yadav
{"_id":"67d7558cc0b07b9fd201ee4a","slug":"new-industries-will-be-set-up-in-rajgarh-region-at-a-cost-of-500-crores-chief-minister-yadav-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2732841-2025-03-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: राजगढ़ पहुंचे सीएम मोहन यादव, बोले- अंचल में स्थापित होंगे 500 करोड़ की लागत से नए उद्योग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: राजगढ़ पहुंचे सीएम मोहन यादव, बोले- अंचल में स्थापित होंगे 500 करोड़ की लागत से नए उद्योग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Mon, 17 Mar 2025 08:44 AM IST
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजगढ़ अंचल में लगभग 500 करोड़ के निवेश से विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी। हाल ही में राजधानी भोपाल में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के फलस्वरूप प्रदेश में 30 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। प्रदेश का प्रत्येक अंचल लाभान्वित होगा। स्कूलों में शिक्षकों के पदों सहित पुलिसकर्मियों के पदों की पूर्ति की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजगढ़ जिला अस्पताल के बाद मेडिकल कॉलेज की सौगात भी शीघ्र मिलेगी। रामगंज मंडी से भोपाल तक रेल लाइन की सौगात इस क्षेत्र को मिल रही है। विकास का कारवां निरंतर चलता रहेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को राजगढ़ में 40 करोड रुपये की लागत से निर्मित 200 बिस्तरीय जिला अस्पताल के लोकार्पण, 62 लाख रुपये की लागत से निर्मित शौर्य स्मारक के लोकार्पण, 2 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले रैन बसेरा भवन का भूमिपूजन, 1 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भोजपुर में 3 लैब एवं 4 अतिरिक्त कक्ष, 9 करोड़ 36 लागत रुपये की लागत से निर्मित होने वाले विधि महाविद्यालय के भूमिपूजन सहित विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना योजना, उज्जवला रसोई गैस योजना, नि:शुल्क अन्न वितरण सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रत्येक क्षेत्र में विकास का यज्ञ चल रहा है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हेलीपेड प्रारंभ किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन से किसानों के जीवन में समृद्धि आएगी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी जमीन न बेचें। पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो सिंचाई परियोजना की स्वीकृति हुई है, जिससे इस अंचल का बड़ा इलाका लाभान्वित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राजगढ़ क्षेत्र ने जल संकट भी बर्दाश्त किया है। स्वास्थ्य सुविधाओं को आभार भी लोगों ने देखा है। इस क्षेत्र का भूगोल और भाग्य दोनों बदलेंगे। पूर्व वर्षों की बात करें तो दो दशक के पहले यहां सूखे की गंभीर समस्या थी। गत दो दशक से विकास की गति बढ़ी है। आने वाले समय में इस क्षेत्र का तीव्र विकास होगा। पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना से राजगढ़, नरसिंहगढ़, ब्यावरा, सारंगपुर, खिलचीपुर को लाभ मिलेगा। फोरलेन सड़कों के निर्माण, मोहनपुरा-कुंडालिया परियोजना और नए औद्योगिक निवेश से पूरा क्षेत्र बदल जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आगे कहा कि किसानों के लिए प्रति वर्ष 10 लाख सौर ऊर्जा से संचालित विद्युत पम्प स्थापित किए जाएंगे। तीन वर्ष में 30 लाख सोलर पम्प लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में स्व-रोजगार से स्वावलंबन के जरिए महिलाओं की जीवन-स्थिति में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास भी किया जा रहा है। महिला श्रम पर आधारित उद्योगों, विशेष रूप से रेडीमेड गारमेंट इंडस्ट्री में प्रति महिला श्रमिक 5 हजार रुपए के मान से प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजगढ़ में जन श्रद्धा की प्रतीक मां जालपा देवी और भैंसवा माता की जय-जयकार से संबोधन प्रारंभ हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राजगढ़ जिले की विशेष पहचान है। यहां के नागरिक परिश्रमी हैं। यही नहीं भारतीय संस्कृति के पालन के लिए दृढ़ और कृत संकल्पित नागरिकों ने राजगढ़ की पहचान बनाई है। इस अंचल की दाल बाटी और दाल बाफले का स्वाद भी निराला है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रसंस्कृत इकाई योजना सहित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।