{"_id":"67d702e45ee0e6b78203c735","slug":"video-algaugdhha-ka-jatatara-ma-sarava-samaja-ka-hal-malna-samaraha-aayajata-eka-thasara-ka-lgae-abra-gall-2025-03-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : अलीगढ़ के जट्टारी में सर्व समाज का होली मिलन समारोह आयोजित, एक दूसरे को लगाए अबीर-गुलाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : अलीगढ़ के जट्टारी में सर्व समाज का होली मिलन समारोह आयोजित, एक दूसरे को लगाए अबीर-गुलाल
जट्टारी कस्बा स्थित अग्रवाल धर्मशाला अस्तल मंदिर के निकट 16 मार्च दोपहर दो बजे बसंत प्रेम व रंगों के महापर्व होली पर सर्व समाज का होली मिलन समारोह का आयोजन श्री भगवान परशुराम ब्राह्मण महासभा टप्पल द्वारा किया गया। जिसमें सभी लोगो ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र शर्मा ने की व संचालन दीपक शर्मा (बाबा) ने की।
इस दौरान अखिलेश शर्मा महासचिव श्री भगवान परशुराम ब्राह्मण महासभा टप्पल ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है। हमें रंगों के इस पर्व को मिल-जुलकर मनाना चाहिए और परस्पर प्रेम एवं सद्भावना का परिचय देना चाहिए।
वहीं सोतीपाड़ा के बम्ब का नेतृत्व राजपाल शर्मा, पटियातपाड़ा की बम्ब का नेतृत्व ठाकुर ललित पवार व पटियातपाड़ा की चौपाई का नेतृत्व महेन्द्र कश्यप द्वारा किया। इस दौरान महेन्द्र कश्यप के नेतृत्व में होली की मल्हार, रसिया का आयोजन किया गया जिनपर सभी लोग जमकर थिरके व होली का उत्सव धूमधाम से मनाया।
इस मौके पर राजेंद्र शर्मा, डॉ० राजेंद्र शर्मा, डोरीलाल शर्मा, डॉ० भानू शर्मा, अखलेश शर्मा, डॉ० अनिल रावत, डॉ० हरिओम शर्मा, दीपक शर्मा बाबा, रूपकिशोर शर्मा, मनोज गांधी, बबलू शर्मा, रमेश शर्मा, चंद्रप्रकाश पांचाल, सौरभ शर्मा , कृष्ण शर्मा, सौरभ कौशिक, प्रवीण शर्मा, कैलाश शर्मा, गौरव शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, सोनू शर्मा, पप्पू मैनेजर, कुलदीप शर्मा, पारस जैन, मुकेश शर्मा, हरिओम शर्मा, ईश्वर शर्मा, पंकज शर्मा एसबीआई आदि अन्य लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।