Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
After the murder in Mauganj, there is mourning in the entire village, know the reason
{"_id":"67d6ac2ceeb634decc0eba1a","slug":"after-the-murder-in-mauganj-there-is-mourning-in-the-entire-village-know-the-reason-sidhi-news-c-1-1-noi1337-2729969-2025-03-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mauganj News: सनी के अंतिम संस्कार के दौरान गांव में मातम और तनाव, भारी पुलिस बल तैनात; कर्फ्यू जैसे हालात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mauganj News: सनी के अंतिम संस्कार के दौरान गांव में मातम और तनाव, भारी पुलिस बल तैनात; कर्फ्यू जैसे हालात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मऊगंज Published by: सीधी ब्यूरो Updated Sun, 16 Mar 2025 04:40 PM IST
मऊगंज जिले के रहने वाले राहिल उर्फ सनी द्विवेदी की मौत के बाद पूरे गांव में मातम और तनाव का माहौल बना हुआ है। अंतिम संस्कार के दौरान आईजी साकेत पांडे, कमिश्नर बीएस जामोद, डीएम और एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद अधिकारियों ने दोषियों को कड़ी सजा देने का आश्वासन दिया है।
आईजी बोले— कड़ी कार्रवाई होगी, अपराधी कभी भूल नहीं पाएंगे
आईजी साकेत पांडे ने कहा कि इस मामले में सत्य और निष्पक्ष जांच होगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी, जिसे वे जीवनभर भूल नहीं पाएंगे। सूत्रों के अनुसार, पुलिस प्रशासन पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रहा है और जल्द ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल, स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
गांव में भय और आक्रोश का माहौल
राहिल उर्फ सनी द्विवेदी की मौत के बाद से ग्रामीण डरे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। कई सामाजिक संगठनों ने भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी है और न्याय की मांग की है। फिलहाल, पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी है और दोषियों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी की जा रही है। प्रशासन के आश्वासन के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार करने पर सहमति जताई, लेकिन गांव का माहौल अभी भी संवेदनशील बना हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।