नागौर जिले के सुरपालिया थाना क्षेत्र के खेराट गांव में एक महिला को खेत की सींव पर झाड़ी काटने के मामूली विवाद में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने और निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना 24 जून दोपहर की बताई जा रही है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़िता के परिजनों में आक्रोश है। पीड़ित महिला के परिजनों ने नागौर एसपी नारायण टोगस को ज्ञापन सौंपकर जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि गंभीर घायल महिला का इलाज बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में चल रहा है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे परिवार डरा हुआ है।
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट के अनुसार खेराट गांव निवासी पीड़ित महिला खेत की सींव पर झाड़ी काटने के विवाद के दौरान मोबाइल से वीडियो बना रही थी। इस बात से नाराज होकर आरोपियों ने महिला को खेत से जबरन उठाकर अपनी ढाणी में ले गए और वहां उसे निर्वस्त्र कर बर्बरतापूर्वक मारपीट की।
पढे़ं: बाड़मेर में 60 किलो हेरोइन की बड़ी जब्ती, भारत-पाकिस्तान-कनाडा तक फैला ड्रग्स नेटवर्क हुआ बेनकाब
परिजनों का आरोप- आरोपी प्रभावशाली, पुलिस कर रही ढिलाई
पीड़िता के परिजनों का कहना है कि 24 जून को रात में सुरपालिया थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी प्रभावशाली हैं, इसलिए पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं थानाधिकारी से इस बारे में संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने उठाए सवाल
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर राजस्थान पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अजमेर रेंज आईजी और अन्य उच्च अधिकारियों से बात कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बेनीवाल ने लिखा कि नागौर जिले में पुलिस कप्तान की ‘लचर कार्यशैली’ के चलते ऐसे जघन्य अपराधों के बावजूद अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है।
पुलिस का पक्ष
जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने कहा कि महिला के साथ मारपीट की घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।