सलूंबर जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। स्टेट हाईवे 32 पर देवगांव के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक पिकअप से 15 लाख रुपये की कीमत का 605.54 किलो डोडा चूरा बरामद किया। इस मामले में पिकअप चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया, जबकि वाहन को भी जब्त कर लिया गया।
यह भी पढ़ें- Jhunjhunu: 'वर्दी में गुंडागर्दी', मोबाइल चार्जिंग पर दुकानदार पर टूटा पुलिसिया कहर, CCTV फुटेज वायरल
पुलिस को देखकर बदली दिशा, पीछा कर दबोचे आरोपी
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल मीणा और उप अधीक्षक हेरम्ब जोशी के सुपरविजन में सलूंबर थानाधिकारी हेमन्त चौहान व जिला विशेष टीम नाकाबंदी में जुटी थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि झल्लारा की ओर से तेज रफ्तार में एक पिकअप आ रही है, जिसमें मादक पदार्थ हो सकते हैं। पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई और कुछ ही देर में वाहन दिखाई दिया, लेकिन पुलिस को देखते ही चालक ने पिकअप को मोड़कर वापस झल्लारा की ओर दौड़ा दिया। टीम ने पीछा किया और एक होटल के पास वाहन को रोका।
वाहन से उतरकर भागने का प्रयास कर रहे दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम संतर खान पुत्र मुंशी खान निवासी खेरमालिया जिला चित्तौड़गढ़ और साथी ने ओंकार पिता गणेशलाल गाडरी निवासी चारगदिया भीण्डर उदयपुर बताया।
वाहन से मिला डोडा चूरा, कोई वैध कागजात नहीं
पुलिस ने जब पिकअप की तलाशी ली तो उस पर ढंके तिरपाल के नीचे 30 कट्टे काले प्लास्टिक में भरे मिले, जिनमें डोडा चूरा था। आरोपियों के पास इसके परिवहन के कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। सभी कट्टों को तौलने पर कुल वजन 605.54 किलो निकला, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें- Bikaner: बीकानेर बॉर्डर पर पाक साजिश ध्वस्त! बीएसएफ और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ₹8.50 करोड़ की हेरोइन बरामद
पुलिस ने अवैध डोडा चूरा और पिकअप को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए सख्त अभियान जारी रहेगा।