जिले के गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर रविवार देर शाम एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब ट्रेन संख्या 19019 के S-1 कोच में यात्रा कर रही 12 वर्षीय बालिका आराध्या ट्रेन में चढ़ते समय अचानक संतुलन खो बैठी और प्लेटफॉर्म और चलती ट्रेन के बीच गिरने लगी।
जान की परवाह किए बिना बचाई बच्ची की जान
इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात आरक्षक रामकेश मीणा ने अदम्य साहस और तत्परता का परिचय देते हुए बिना एक पल गंवाए बालिका की ओर छलांग लगाई। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना आराध्या को पकड़कर प्लेटफॉर्म की ओर खींचा। इस दौरान आरक्षक स्वयं भी गिर पड़े, लेकिन उन्होंने बच्ची का हाथ नहीं छोड़ा और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
टल गई बड़ी दुर्घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना कुछ ही सेकंड में घटी, लेकिन आरक्षक की सूझबूझ और फुर्ती से बड़ी दुर्घटना टल गई। यदि थोड़ी भी देर होती तो परिणाम बेहद गंभीर हो सकते थे। घटना स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है, जिसका वीडियो सामने आने के बाद लोग आरक्षक की वीरता की सराहना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
झुंझुनूं में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
प्रशासन से सम्मानित करने की मांग
घटना के बाद बच्ची को प्राथमिक जांच और चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई गई। सौभाग्य से वह पूरी तरह सुरक्षित है। वहीं आरक्षक रामकेश मीणा को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और स्थानीय नागरिकों ने आरक्षक की बहादुरी को सलाम करते हुए रेलवे प्रशासन से उन्हें सम्मानित करने की मांग की है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सतर्कता और साहस से बड़ी से बड़ी दुर्घटना को भी टाला जा सकता है।