सवाई माधोपुर जिले में लगातार हो रही चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सवाई माधोपुर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय नकबजन गिरोह ‘मोग्या गैंग’ के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई का खुलासा पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनिवाल ने मानटाउन थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में किया। उन्होंने बताया कि गिरोह के इन सदस्यों ने जिले के बौंली, सुरवाल, बहरावंडा कला और चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्रों में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया था।
तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र से मिली सफलता
एसपी बेनिवाल ने बताया कि बढ़ती चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस ने तकनीकी सहायता और मुखबिर तंत्र के सहयोग से आरोपियों की पहचान की। इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को जाट बड़ौदा (गंगापुर सिटी) और बनास नदी पक्का बंधा (टोंक) क्षेत्र से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में जोधाराम उर्फ चाच्या उर्फ जोधा मोग्या, रामफूल मोग्या (दूधिया बालाजी, पक्का बंधा टोंक निवासी) तथा मुकेश उर्फ समान मोग्या और गुड्डू मोग्या (रतनपुरा बड़ा गांव, दौसा निवासी) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Accident: एक के बाद एक कई गाड़ियों से टकराया डंपर, 50 को रौंदा; 13 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख
गिरोह का सरगना जोधाराम, कई थानों में दर्ज हैं मामले
एसपी ने बताया कि जोधाराम उर्फ चाच्या मोग्या गिरोह का सरगना है, जो लंबे समय से चोरी और नकबजनी की वारदातों में शामिल रहा है। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ सवाई माधोपुर, करौली और दौसा जिलों के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी वारदात से पहले इलाके की रैकी करते, फिर मौका देखकर नकबजनी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।
अन्य सदस्यों की तलाश और बरामदगी की कार्रवाई जारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में गिरोह के अन्य साथियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। पुलिस अब उनकी तलाश में दबिश दे रही है और चोरी का माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई जिले में सक्रिय अंतरराज्यीय अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता है।