सवाई माधोपुर जिले के खंडार क्षेत्र स्थित मध्यप्रदेश सीमा से लगे चंबल नदी के रामेश्वर घाट त्रिवेणी संगम पर पितृ पक्ष अमावस्या के अवसर पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां स्नान करने आए गोठड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय मनोज जाट की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और घाट पर श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई।
स्नान के दौरान फिसला पैर, तेज बहाव में बहा युवक
जानकारी के अनुसार, मनोज जाट अपने माता-पिता के साथ त्रिवेणी संगम पर पितृ पक्ष स्नान करने आया था। नहाते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में बह गया। स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी के वेग और गहराई के कारण सफलता नहीं मिल सकी। देखते ही देखते युवक गहरे पानी में समा गया।
यह भी पढ़ें- Kota News: पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, नशे में नाबालिग युवती को ले जा रहा था भगाकर
पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही खंडार पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त जाब्ता बुलाना पड़ा। हादसे के बाद प्रशासन ने एहतियातन त्रिवेणी संगम क्षेत्र में स्नान पर अस्थाई रोक लगा दी है। इसके साथ ही एसडीआरएफ टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि करीब पांच से छह घंटे की मशक्कत के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। नदी का तेज बहाव और गहराई रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी बाधा बनी हुई है।
श्रद्धालुओं में दहशत, प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता
हादसे के बाद श्रद्धालुओं में भय का माहौल है। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की कि इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए रामेश्वर घाट पर स्थायी सुरक्षा इंतजाम किए जाएं।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: फर्जी कंपनियां खोलकर निवेशकों संग 50 करोड़ की ठगी का भंडाफोड़, SOG ने तीन आरोपी किए गिरफ्तार