राजस्थान में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के बीच शेखावाटी अंचल के मौसम में सोमवार सुबह बड़ा बदलाव देखने को मिला। सीकर जिले सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण दृश्यता महज 50 मीटर तक सीमित हो गई, जिससे सुबह-सुबह खेतों में काम पर निकले किसानों और ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सीकर के ग्रामीण क्षेत्रों में असर ज्यादा
शेखावाटी के सीकर जिले के रानोली और आसपास के ग्रामीण इलाकों में घने कोहरे का असर ज्यादा देखा गया। सड़कों और खेतों में आगे का दृश्य साफ नजर नहीं आने से आवाजाही प्रभावित रही। हालांकि जैसे-जैसे धूप निकली, वैसे-वैसे कोहरे का असर कम होता चला गया और जनजीवन सामान्य होने लगा।
न्यूनतम तापमान में राहत, दोपहर में तेज धूप
कोहरे के बावजूद क्षेत्र में सर्दी से आंशिक राहत बनी हुई है। लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। बीते दो-तीन दिनों से दोपहर के समय धूप में भी तेजी देखने को मिल रही है, जिससे दिन के समय ठंड का असर कुछ कम महसूस किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Fog: राजस्थान में घना कोहरा, कई इलाकों में विजिबिलिटी 20 मीटर से कम
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव समाप्त होने की संभावना है। इसके बाद उत्तरी हवाओं का दबाव एक बार फिर बढ़ेगा, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है और शेखावाटी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में सर्दी तेज होने के आसार हैं।
अगले कुछ दिनों में बढ़ेगी सर्दी
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मौसम के ड्राई होने पर अगले तीन से चार दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। यदि उत्तरी हवाएं लगातार सक्रिय रहीं, तो सर्दी का असर और अधिक तेज हो जाएगा।