दिसंबर महीना शुरू होने के साथ ही प्रदेश में तेज सर्दी का दौर शुरू हो चुका है। सर्दी के सीजन में प्रदेश में सबसे ठंडे रहने वाले सीकर जिले में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। इस कोहरे के चलते यहां पर सुबह कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर तक रही। हालांकि जैसे-जैसे धूप निकली वैसे-वैसे कोहरा भी कम होता गया।
सुबह सीकर जिले के रींगस कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र बावड़ी,लांपुआ सहित कई इलाकों में कोहरा रहा। कोहरे की वजह से लोगों की दिनचर्या पर भी प्रभाव पड़ा। सुबह लोग घरों से देरी से निकले। वहीं किसानों को भी अपने खेतों में काम करने में खासी परेशानी हुई।
पढ़ें: पारे में गिरावट का दौर जारी; आज से पड़ेगी तेज ठंड, शेखावाटी में शीतलहर का अलर्ट
आपको बता दें कि सीकर में आज न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले सीकर जिले में सोमवार को न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री के करीब दर्ज किया गया था। सीकर जिले में 4 दिसंबर के बाद से लगातार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे है। ऐसे में यहां एक महीने से लगातार तेज सर्दी का असर भी जारी है।
इधर जयपुर मौसम केंद्र के द्वारा सीकर में तेज सर्दी को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम केंद्र ने सीकर में 3 और 4 दिसंबर को कोल्ड वेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में तापमान में तो गिरावट होगी ही इसके साथ ही सर्दी का असर भी बढ़ जाएगा। अब अगले दो से तीन दिन के दौरान शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के नीचे रह सकता है।