रतलाम जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर महू–नीमच हाईवे पर स्थित ग्राम धौंसवास में सोमवार को बाइक की किस्त को लेकर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों और बाइक सवार युवकों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान एक युवक ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी वीरेंद्रसिंह तंवर पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने चाकू मारने वाले युवक तथा उसके साथी को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी। दोनों को बाद में पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। युवकों की पिटाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी वीरेंद्रसिंह सोलंकी निवासी ग्राम बाजेड़ा, अपने एक साथी के साथ सोमवार सुबह करीब सवा ग्यारह बजे किस्त लेने जावरा जा रहे थे। धौंसवास में उन्होंने जावरा की ओर से आ रहे एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोककर बताया कि जिस बाइक पर वे आए हैं, उसकी किस्त बाकी है। इसी बात पर विवाद बढ़ा और झूमाझटकी शुरू हो गई। ग्रामीणों द्वारा बीच-बचाव से पहले ही एक युवक ने वीरेंद्रसिंह पर चाकू से हमला कर दिया। ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी और कपड़े तक फाड़ दिए।
ये भी पढ़ें- दगाबाज महबूबा: सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो, प्रेमिका से कहा- तूने गेम खेला, भगवान माफ नहीं करेगा
सूचना के बाद नामली थाना प्रभारी गायत्री सोनी और रतलाम से एएसपी राकेश खाखा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस दोनों आरोपियों वसीम और अमन, निवासी जावरा, को थाने ले गई, जबकि घायल वीरेंद्रसिंह को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
बाइक गिरवी रखी थी, दोनों पर प्रकरण दर्ज
घायल वीरेंद्रसिंह ने बताया कि जिस बाइक पर युवक आए थे, उसकी छह किस्तें बकाया हैं। वे किस्त लेने बाइक मालिक आसिफ खान के पास जावरा जा रहे थे। रास्ते में बाइक दिखने पर उन्होंने युवकों को रोककर किस्त जमा कराने के लिए कहा। इस पर युवकों ने गाली–गलौज करते हुए कहा कि “हम अभी जेल में मिलने जा रहे हैं, बाद में आकर तुझे देख लेंगे”, और तभी हमला कर दिया। बताया गया कि बाइक मालिक ने 30 हजार रुपए में बाइक दोनों में से एक युवक के पास गिरवी रखी है, जिसकी कर्मचारियों को जानकारी नहीं थी।