शादियों का सीजन पूरे जोर पर है और इसी बीच सोने-चांदी की बढ़ी हुई मांग का सीधा असर सर्राफा बाजार पर दिखाई दे रहा है। राज्य के प्रमुख शहरों जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर समेत पूरे राजस्थान में सोना-चांदी के भाव लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बढ़े दिखाई दिए। सोमवार को चांदी के दाम में 9000 रुपये प्रति किलो की सबसे बड़ी उछाल दर्ज हुई, जिससे इसका शुद्ध भाव बढ़कर 1,79,200 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया है। वहीं सोना भी पीछे नहीं रहा और 24 कैरेट सोना 4000 रुपये की मजबूती के साथ 1,32,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
22 कैरेट सोने की कीमतें भी अब बढ़कर 1,23,600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई हैं, जबकि 18 कैरेट सोना 1,03,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। सर्राफा कारोबारी मानते हैं कि खरीदारी में आई अचानक बढ़ोतरी ने बाजार में भारी तेजी ला दी है और फिलहाल इसमें स्थिरता की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।
जयपुर सर्राफा बाजार के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि बढ़ती घरेलू मांग के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार के कारक भी भारतीय बाजार को प्रभावित कर रहे हैं। उनके अनुसार अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने-चांदी में तेजी बनी हुई है। इसके अलावा भारत पर टैरिफ से संबंधित अहम फैसले लंबित होने के कारण भी कीमतों में अस्थिरता बढ़ी है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: जयपुर से कोयम्बटूर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा
मित्तल ने बताया कि शादी सीजन में ग्राहकों की खरीदारी का पैटर्न भी बदल रहा है। अब लोग वजन के आधार पर नहीं, बल्कि अपने बजट के अनुसार सोना-चांदी खरीदना पसंद कर रहे हैं। यह ट्रेंड बाजार में कीमतों की वृद्धि को और अधिक तेज कर रहा है। उनका कहना है कि डिमांड में यह उछाल अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है और बाजार में स्थिरता आने में समय लग सकता है।
राजस्थान के सर्राफा बाजारों में बढ़ती भीड़ और मजबूत खरीदारी का माहौल यह संकेत दे रहा है कि आने वाले दिनों में भी सोना-चांदी के दाम ऊंचाई की तरफ ही बढ़ते रह सकते हैं।